अंबाला: अगर अगले तीन दिन में आप ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं तो अपना ये सफर टाल दीजिये, क्योंकि किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने 26 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. 25 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों के देशव्यापी बंद और रेल रोको आंदोलन के ऐलान के चलते रेलवे का पहिया तीन दिनों के लिए थम गया है.
किसानों के आंदोलन के ऐलान के बाद अंबाला से चलने वाली लगभग 26 अप-डाउन ट्रेनें और नौ पार्सल ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. जिसके बाद अब अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसर गया है. रद्द की गई ट्रेनों में मुंबई-अमृतसर , नांदेड़-अमृतसर जैसी कई लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी शामिल हैं.
अंबाला स्टेशन निदेशक बीएस गिल ने बताया कि किसानों के देशव्यापी बंद के एलान के चलते रेलवे ने 26 ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया है. अगले तीन दिन तक आंदोलन के मद्देनजर मुंबई-अमृतसर, न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर, नांदेड़-अमृतसर, हरिद्वार-अमृतसर, जन शताब्दी एक्सप्रेस, जय नगर एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, करम भूमि एक्सप्रेस, गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस सहित 9 पार्सल ट्रेनें रद्द हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेनें रद्द होने की जानकारी रेलवे ने मोबाइल पर मैसेज के जरिए पहुंचा दी है.
ये भी पढ़ें: पानीपत: पुलिसकर्मी द्वारा महिला से फायरिंग करवाने का वीडियो वायरल