ETV Bharat / state

अंबाला में 12वीं के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- मां मैनू माफ कर दो - student committed suicide in ambala

हरियाणा के अंबाला छावनी (ambala cantt) में महेश नगर में रहने वाले 12वीं क्लास के छात्र जशन ने फांसी (student committed suicide in ambala) लगा कर आत्महत्या कर ली. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें जशन ने अपनी मां और टीचर से माफी मांगी है.

student committed suicide in ambala
अंबाला में छात्र ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 7:13 PM IST

अंबाला: हरियाणा के अंबाला छावनी में महेश नगर में रहने वाले 12वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर (student committed suicide in ambala) अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. मरने से पहले छात्र ने एक सैड इमोजी बनाकर सुसाइड नोट भी लिखा. जिसमें छात्र ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया है.

दरअसल अंबाला के महेशनगर के रहने वाले 12 वीं कक्षा के छात्र ने पढ़ाई में मन न लगने से परेशान होकर सुसाइड (student hanged in ambala) कर लिया. परिवार की मानें तो जशन को पढ़ाई करने के लिए कहा जाता था. जिसकी वजह से जशन परेशान था. लेकिन घर में किसी को जरा भी अंदाजा नहीं था जशन इतना बड़ा कदम उठा लेगा और खुद की ही जिंदगी खत्म कर देगा.

वहीं जशन के पिता जगदीश का कहना है कि वो और उसकी पत्नी दोनों काम पर गए हुए थे. उन्होंने बताया कि उनके बेटे का नाम जशन था जो की करीब 17 साल का था. उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. जशन के पिता ने बताया कि उनको फोन कॉल पर जशन के सुसाइड (student hanged in ambala) की खबर मिली.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया. पुलिस का कहना है कि जशन ने जिस वक्त फांसी (student committed suicide in ambala) लगाई उस वक्त उसके माता-पिता काम पर गए थे. जशन 12वीं कक्षा में पढ़ता था और इसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. हमें सूचना मिली थी कि जशन छत से गिर गया है. लेकिन बाद में पता चला कि पढ़ाई से तंग होकर जशन ने फांसी लगा ली है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में भतीजे ने चाचा-चाची को मारी गोली, जमीनी विवाद बना वजह

सुसाइड नोट में जशन ने लिखा- मां मेरी हर गलती नू माफ कर दे मितल मैम को भी कह देना कि मैनू माफ कर दे सबनू कह दे मैनू पालन लइ ते मैनू पढ़ान लइ तेरा बोहत धन्यवाद मां मैनू माफ करी. मैं खुद अपनी मौत का जिम्मेवार हूं. जशन

ये भी पढ़ें- पलवल में में तीन निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, कई पर लटकी तलवार, जानिए पूरा मामला

अंबाला: हरियाणा के अंबाला छावनी में महेश नगर में रहने वाले 12वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर (student committed suicide in ambala) अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. मरने से पहले छात्र ने एक सैड इमोजी बनाकर सुसाइड नोट भी लिखा. जिसमें छात्र ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया है.

दरअसल अंबाला के महेशनगर के रहने वाले 12 वीं कक्षा के छात्र ने पढ़ाई में मन न लगने से परेशान होकर सुसाइड (student hanged in ambala) कर लिया. परिवार की मानें तो जशन को पढ़ाई करने के लिए कहा जाता था. जिसकी वजह से जशन परेशान था. लेकिन घर में किसी को जरा भी अंदाजा नहीं था जशन इतना बड़ा कदम उठा लेगा और खुद की ही जिंदगी खत्म कर देगा.

वहीं जशन के पिता जगदीश का कहना है कि वो और उसकी पत्नी दोनों काम पर गए हुए थे. उन्होंने बताया कि उनके बेटे का नाम जशन था जो की करीब 17 साल का था. उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. जशन के पिता ने बताया कि उनको फोन कॉल पर जशन के सुसाइड (student hanged in ambala) की खबर मिली.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया. पुलिस का कहना है कि जशन ने जिस वक्त फांसी (student committed suicide in ambala) लगाई उस वक्त उसके माता-पिता काम पर गए थे. जशन 12वीं कक्षा में पढ़ता था और इसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. हमें सूचना मिली थी कि जशन छत से गिर गया है. लेकिन बाद में पता चला कि पढ़ाई से तंग होकर जशन ने फांसी लगा ली है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में भतीजे ने चाचा-चाची को मारी गोली, जमीनी विवाद बना वजह

सुसाइड नोट में जशन ने लिखा- मां मेरी हर गलती नू माफ कर दे मितल मैम को भी कह देना कि मैनू माफ कर दे सबनू कह दे मैनू पालन लइ ते मैनू पढ़ान लइ तेरा बोहत धन्यवाद मां मैनू माफ करी. मैं खुद अपनी मौत का जिम्मेवार हूं. जशन

ये भी पढ़ें- पलवल में में तीन निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, कई पर लटकी तलवार, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.