अंबाला: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पंजाब का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक को पकड़े दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सुनाई दे रहा है कि युवक बता रहा है कि वो पंजाब के बठिंडा से बच्चों को चोरी कर दिल्ली के अस्पतालों में बेचा करता है. अभी तक वो 5 लाख रुपये में 5 बच्चों को बेच चुका है.
वीडियो वायरल, डरे अभिभावक
वीडियो के वायरल होने से पंजाब और उसके आसपास के क्षेत्रों में अफवाह भी फैलने लगी है कि इन दिनों बच्चा चोरी गैंग सक्रिय है. पंजाब से आई वीडियो के बाद अंबाला के भानुखेड़ी इलाके से भी बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें कुछ लोग एक अधेड़ उम्र के शख्स को बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े हुए दिखाई दिए.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
मोतीनगर से आई वीडियो के बाद अंबाला में लोग सतर्क हो गए. जिसके बाद नाहन हाउस इलाके से एक और व्यक्ति को बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने धर दोबाचा. आरोपी दो बच्चियों का हाथ पकड़कर ले ही जा रहा था कि वहां खड़े कुछ लोगों ने उसे देख लिया. जब बच्चियों के परिजनों से पूछा गया तो उन्होंने आरोपी को पहचान ने से इंकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
अफवाह या असलियत ?
बहरहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए CIA को जांच की कमान सौंपी गई है. अब ये तीनों घटनाएं एक दूसरे से जुड़ी है कि नहीं ? अंबाला में मानव तस्कर गैंग सिर्फ अफवाह है या असलियत है ये CIA की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.