नई दिल्ली: रोहतक और पटियाला में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रशिक्षण शिविर में 12 अलग-अलग भार वर्ग में 49 महिला और 13 अलग-अलग भार वर्ग में 52 पुरुष युवा मुक्केबाज हिस्सा लेकर प्रशिक्षण लेंगे.
24 दिसंबर तक चलने वाले इस शिविर में हालिया एलीट नेशनल चैंपयिनशिप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अलावा देश भर से अन्य राज्यों से शीर्ष युवा मुक्केबाज भाग लेंगे. इस 14 दिवसीय शिविर में 2020 ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन व सिमरनजीत कौर और पूजा रानी के अलावा विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता मंजू रानी व जमुना बोरो, राष्ट्रीय चैंपियन नीतू और सोनिया लाठेर सहित अन्य मुक्केबाज प्रशिक्षण लेती दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ें: एशियाई गेम 2022: मुंबई में 12 से 16 दिसंबर तक होगा घुड़सवारी का ट्रायल
जानकारी के लिए बात दें, शिविर का नेतृत्व महिला मुक्केबाज की ओर से नवनियुक्त मुख्य कोच भास्कर भट्ट करेंगे, जो पहले यूथ सेटअप का हिस्सा रहे चुके हैं. रोहतक और पटियाला पहली बार होने जा रही इस राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी के शिविर में युवा खिलाड़ियों के साथ 12 कोच और अन्य सहयोगी स्टाफ के 13 सदस्य भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: शास्त्री ने 2019 विश्व कप में चयन की बात को लेकर सिर पकड़ लिया
वहीं, इस शिविर में पुरुष वर्ग से वर्तमान विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता आकाश कुमार, एशियाई चैंपियनशिप के पदक विजेता शिव थापा रहेंगे. साथ ही थापा पांच बार एशियाई चैंपियनशिप रह चुके हैं. इसके अलावा देश भर से युवा मुक्केबाजों के साथ-साथ 13 कोच और 14 सहयोगी कर्मचारी भाग लेंगे. बता दें कि जनवरी में सर्दी की छुट्टी के बाद शिविर फिर पुन: शुरू होगा.