ETV Bharat / sports

एशियन चैंपियनशिप की तैयारी: अभ्यास करने साई सेंटर सोनीपत लौटे प्रदर्शनकारी पहलवान - पहलवान बजरंग पुनिया

एशियन चैंपियनशिप और आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए प्रदर्शनकारी पहलवान अभ्यास करने सोनीपत स्थित साई सेंटर पहुंच गए हैं. दरअसल भारतीय ओलंपिक संघ यानी आईओए ने सभी खेल संघों से 30 जून तक खिलाड़ियों की सूची मांगी है. (Wrestlers returns to Sai Center for practice)

Wrestlers returns to Sai Center for practice
अभ्यास करने साई सेंटर लौटे प्रदर्शनकारी पहलवान
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 12:22 PM IST

सोनीपत: भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चा खोले हुए पहलवान एशियन चैंपियनशिप और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है. बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और संगीता फोगाट समेत कई पहलवानों ने सोनीपत भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में ट्रेनिंग शुरू कर दी है. विनेश फोगाट 9 जून को ही साई सेंटर में प्रैक्टिस के लिए आईं थीं.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: साक्षी मलिक को बबीता फोगाट ने बताया कांग्रेस प्रवक्ता, कहा- राजनीति करनी है तो खुलकर आएं सामने

ये है पूरा मामला: बता दें कि कई पहलवान भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए पहले जनवरी में धरने पर बैठे. फिर बाद में मार्च में पहलवानों ने जंतर मंतर पर ही बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया था. हालांकि, बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी तो नहीं हुई, लेकिन दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया. दिल्ली पुलिस ने इससे संबंधित चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है. वहीं, बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने शिकायत वापस ले लिया था, जिसके बाद पॉक्सो एक्ट के तहत दिल्ली पुलिस ने एफआईआर को कोर्ट से रद्द करवा दिया.

ये भी पढ़ें: पहलवान आंदोलन में विपक्ष की साजिश पर साक्षी मलिक का बड़ा खुलासा, बीजेपी के इन नेताओं ने लिया था धरने का परमीशन

अभ्यास करने लौटे प्रदर्शनकारी पहलवान: फिलहाल, प्रदर्शनकारी पहलवान एक बार फिर आगामी प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास पर लौट आए हैं. बृजभूषण शरण के खिलाफ पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के साथ-साथ कई अन्य पहलवान लगातार मोर्चा खोले हुए हैं. लेकिन, जैसे-जैसे एशियन चैंपियनशिप विश्व चैंपियनशिप और आगामी साल में ओलंपिक होना है. ऐसे में अब सभी पहलवान सोनीपत के बहालगढ़ में स्थित साई सेंटर पर सुबह और शाम को पसीना बहा रहे हैं. ताकि देश के लिए एक बार फिर वह मेडल जीतकर ला सकें.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: विनेश फोगाट ने क्यों की शस्त्र उठाने की बात, जानिए किसे कहा अंधा, गूंगा और बहरा राजा

IOA ने सभी खेल संघों से 30 जून तक मांगी खिलाड़ियों की सूची: गौर रहे कि भारतीय ओलंपिक संघ यानी आईओए ने सभी खेल संघों से 30 जून तक खिलाड़ियों की सूची मांगी है. दरअसल आईओए को सभी भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के नाम 15 जुलाई तक ओलंपिक परिषद (ओसीए) को भेजने होंगे. हालांकि आईओए ने कुश्ती मामले में ओसीए से 10 अगस्त तक का समय मांगा है. वहीं, पहलवानों ने खेल मंत्रालय से एशियाई खेलों के ट्रायल को अगस्त में कराने की मांग की है.

सोनीपत: भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चा खोले हुए पहलवान एशियन चैंपियनशिप और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है. बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और संगीता फोगाट समेत कई पहलवानों ने सोनीपत भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में ट्रेनिंग शुरू कर दी है. विनेश फोगाट 9 जून को ही साई सेंटर में प्रैक्टिस के लिए आईं थीं.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: साक्षी मलिक को बबीता फोगाट ने बताया कांग्रेस प्रवक्ता, कहा- राजनीति करनी है तो खुलकर आएं सामने

ये है पूरा मामला: बता दें कि कई पहलवान भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए पहले जनवरी में धरने पर बैठे. फिर बाद में मार्च में पहलवानों ने जंतर मंतर पर ही बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया था. हालांकि, बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी तो नहीं हुई, लेकिन दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया. दिल्ली पुलिस ने इससे संबंधित चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है. वहीं, बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने शिकायत वापस ले लिया था, जिसके बाद पॉक्सो एक्ट के तहत दिल्ली पुलिस ने एफआईआर को कोर्ट से रद्द करवा दिया.

ये भी पढ़ें: पहलवान आंदोलन में विपक्ष की साजिश पर साक्षी मलिक का बड़ा खुलासा, बीजेपी के इन नेताओं ने लिया था धरने का परमीशन

अभ्यास करने लौटे प्रदर्शनकारी पहलवान: फिलहाल, प्रदर्शनकारी पहलवान एक बार फिर आगामी प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास पर लौट आए हैं. बृजभूषण शरण के खिलाफ पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के साथ-साथ कई अन्य पहलवान लगातार मोर्चा खोले हुए हैं. लेकिन, जैसे-जैसे एशियन चैंपियनशिप विश्व चैंपियनशिप और आगामी साल में ओलंपिक होना है. ऐसे में अब सभी पहलवान सोनीपत के बहालगढ़ में स्थित साई सेंटर पर सुबह और शाम को पसीना बहा रहे हैं. ताकि देश के लिए एक बार फिर वह मेडल जीतकर ला सकें.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: विनेश फोगाट ने क्यों की शस्त्र उठाने की बात, जानिए किसे कहा अंधा, गूंगा और बहरा राजा

IOA ने सभी खेल संघों से 30 जून तक मांगी खिलाड़ियों की सूची: गौर रहे कि भारतीय ओलंपिक संघ यानी आईओए ने सभी खेल संघों से 30 जून तक खिलाड़ियों की सूची मांगी है. दरअसल आईओए को सभी भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के नाम 15 जुलाई तक ओलंपिक परिषद (ओसीए) को भेजने होंगे. हालांकि आईओए ने कुश्ती मामले में ओसीए से 10 अगस्त तक का समय मांगा है. वहीं, पहलवानों ने खेल मंत्रालय से एशियाई खेलों के ट्रायल को अगस्त में कराने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.