टोक्यो: भारतीय पहलवान सोनम मलिक 62 किलो भारवर्ग के क्वालीफिकेशन राउंड में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं थीं जिसमें उनका सामना मंगोलिया की खुरेलखु से हुआ. इस दौरान सोनम को 2-2 से हार का सामना करना पड़ा.
इस मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियो को 2-2 अंक मिले थे लेकिन सोनम ने 1-1 कर के इन अंकों को इकट्ठा किया था जबकि खुरेलखु ने एक बार में 2 प्वाइंट लिए थे. जिसके चलते उनको विजेता घोषित किया गया था.
इससे पहले पहलवान सोनम मलिक ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स में फाइनल में पहुंचने के साथ ही टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया था.
सोनम ने 62 किग्रा वर्ग के फाइनल में स्थान पक्का किया था. हर भार वर्ग में दो फाइनलिस्टों को कोटा हासिल हुआ था.
इसी तरह 62 किग्रा के फाइनल में सोनम का सामना चीन की जिया लोंग से होगा.
इससे पहले, भारत की विनेश फोगाट ने 2019 विश्व चैम्पियनशिप के माध्यम से 53 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया है.