ETV Bharat / sports

SAFF Championship : भारत ने पहले मैच में भूटान को हराया, नेहा, अनीता और लिंडा ने लगाई हैट्रिक - AIFF

भारत ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ की महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में जीत से आगाज किया है. भारतीय अंडर 20 महिला फुटबॉल टीम (Indian Women Football Team) ने भुटान को मैच में खाता ही नहीं खुलने दिया.

SAFF U-20 Women's Championship India maul Bhutan
SAFF U-20 Women's Championship
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 8:48 AM IST

Updated : Feb 4, 2023, 9:10 AM IST

नई दिल्ली : सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में भारत ने पहले मुकाबले में भुटान को 12-0 से रौंद दिया. नेहा (45+2, 55वें और 90वें), अनीता कुमारी (50वें, 69वें और 78वें) और लिंडा कॉम (61वें, 63वें और 75वें) ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरकर हैट्रिक बनाकर भारत की बड़ी जीत दिलाई. भारत की तरफ से अन्य गोल अपूर्णा नरजारी (29वें और 36वें) और नीतू लिंडा (43वें) ने किए.

भारत (India Beat Bhutan) अपने दूसरे राउंड रोबिन मैच में रविवार (5 फरवरी) को मेजबान बांग्लादेश से भिड़ेगा. वहीं, तीसरा मुकाबला 7 फरवरी को नेपाल से होगा. चार टीमों के राउंड रॉबिन मुकाबलों के बाद शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा. भारत 2022 संस्करण जीतकर मौजूदा चैंपियन है. मेजबान बांग्लादेश पहले दो संस्करण जीत चुका है और प्रतियोगिता में सबसे सफल टीम है.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने महिला चैंपियनशिप के लिए 23 सदस्यीय टीम ढाका भेजी है. अस्टम उरांव (Astam Oraon) टीम की कप्तान हैं जिन्होंने फीफा अंडर 17 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. फीफा विश्व कप साल 2022 में ओडिशा में आयोजित किया गया था. भारतीय महिला फ़ुटबॉल टीम में ज्यादातर खिलाड़ी अंडर 17 टीम से हैं.

इसे भी पढ़ें- Sourav Ganguly : बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष को 12 साल पुराने मामले में मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की याचिका

भारत की टीम
गोलकीपर : मोनालिसा देवी, अंशिका, अंजलि.
डिफेंडर : अस्तम उरांव, शिल्की देवी, काजल, शुभांगी सिंह, पूर्णिमा कुमारी, वर्षिका, ग्लेडिस.
मिडफील्डर : मार्टिना थोकचोम, काजोल डिसूजा, बबीना देवी, नीतू लिंडा, तानिया कांती, शैलजा.
फॉरवर्ड : लिंडा कॉम, अपर्णा नार्जरी, सुनीता मुंडा, सुमति कुमारी, नेहा, सोनाली सोरेन, अनीता कुमारी.

नई दिल्ली : सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में भारत ने पहले मुकाबले में भुटान को 12-0 से रौंद दिया. नेहा (45+2, 55वें और 90वें), अनीता कुमारी (50वें, 69वें और 78वें) और लिंडा कॉम (61वें, 63वें और 75वें) ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरकर हैट्रिक बनाकर भारत की बड़ी जीत दिलाई. भारत की तरफ से अन्य गोल अपूर्णा नरजारी (29वें और 36वें) और नीतू लिंडा (43वें) ने किए.

भारत (India Beat Bhutan) अपने दूसरे राउंड रोबिन मैच में रविवार (5 फरवरी) को मेजबान बांग्लादेश से भिड़ेगा. वहीं, तीसरा मुकाबला 7 फरवरी को नेपाल से होगा. चार टीमों के राउंड रॉबिन मुकाबलों के बाद शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा. भारत 2022 संस्करण जीतकर मौजूदा चैंपियन है. मेजबान बांग्लादेश पहले दो संस्करण जीत चुका है और प्रतियोगिता में सबसे सफल टीम है.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने महिला चैंपियनशिप के लिए 23 सदस्यीय टीम ढाका भेजी है. अस्टम उरांव (Astam Oraon) टीम की कप्तान हैं जिन्होंने फीफा अंडर 17 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. फीफा विश्व कप साल 2022 में ओडिशा में आयोजित किया गया था. भारतीय महिला फ़ुटबॉल टीम में ज्यादातर खिलाड़ी अंडर 17 टीम से हैं.

इसे भी पढ़ें- Sourav Ganguly : बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष को 12 साल पुराने मामले में मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की याचिका

भारत की टीम
गोलकीपर : मोनालिसा देवी, अंशिका, अंजलि.
डिफेंडर : अस्तम उरांव, शिल्की देवी, काजल, शुभांगी सिंह, पूर्णिमा कुमारी, वर्षिका, ग्लेडिस.
मिडफील्डर : मार्टिना थोकचोम, काजोल डिसूजा, बबीना देवी, नीतू लिंडा, तानिया कांती, शैलजा.
फॉरवर्ड : लिंडा कॉम, अपर्णा नार्जरी, सुनीता मुंडा, सुमति कुमारी, नेहा, सोनाली सोरेन, अनीता कुमारी.

Last Updated : Feb 4, 2023, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.