नई दिल्लीः हॉकी विश्व कप (मैन) 2023 (Hockey World Cup Men 2023) को लेकर ओडिशा (Odisha) में तैयारियां चल रही हैं. 13 जनवरी से 29 जनवरी तक चलने वाले विश्व कप के मैच भूवनेश्वर के कलिंगा और राउरकेला के बिरसामुडा स्टेडियम में होंगे. इसमें 16 टीमें भाग लेंगी और 44 मुकाबले होंगे. टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. भारत ग्रुप डी में है जिसमें इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स हैं.
ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिय, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना और फ्रांस हैं. ग्रुप बी में बेल्जियम, जर्मनी, कोरिया और जापान को रखा गया है. ग्रुप सी में नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, मलेशिया और चिली की टीम है. भारत का पहला मैच स्पेन से 13 जनवरी को रात सात बजे राउरकेला स्टेडियम में होगा. भारतीय टीम एफआईएच रैंकिंग में पांचवे स्थान पर है वहीं स्पेन आठवें स्थान पर है. भारत का दूसरा मुकाबला 15 जनवरी को इंग्लैंड से और तीसरा मैच 19 जनवरी को वेल्स से होगा.
इसे भी पढ़ें- हॉकी विश्व कप के लिए टीम में जोश, टोक्यो ओलंपिक में मेडल से टीम मजबूत : अमित रोहिदास
भारत ने एक बार ही जीता है हॉकी विश्व
भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) विश्व कप एक बार ही जीत सकी है. साल 1975 में टीम ने मलेशिया में विश्व कप जीता था और उसके बाद भारत कोई भी विश्व कप नहीं जीत पाया है. 1973 में भारत उप विजेता रहा था. भारत में चौथी बार विश्व कप का आयोजन हो रहा है. इससे पहले 1982, 2010 और 2018 में भारत ने टूर्नामेंट की मेजबानी की है. पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा चार बार हॉकी विश्व कप जीता है. पाकिस्तान की टीम दो बार फाइनल में हारी है और एक बार चौथे स्थान पर रही है.