ETV Bharat / sports

मुक्केबाजी क्वालीफायर : मनीष ने दिलाया भारत को ऐतिहासिक 9वां ओलंपिक कोटा - मनीष कौशिक

भारत ने इससे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में 8 और 2016 के रियो ओलंपिक में 6 कोटा हासिल किए थे लेकिन इस बार ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाजी दल ने सबसे ज्यादा 9 कोटा हासिल किया है.

boxing qualifier
boxing qualifier
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 7:52 PM IST

अम्मान: भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने एशिया/ओशियाना ओलंपिक क्वालीफायर में जीत दर्ज करके टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत को ऐतिहासिक 9वां कोटा दिला दिया है. भारत का मुक्केबाजी में ओलंपिक के इतिहास में अब तक का ये सबसे ज्यादा कोटा है.

भारत ने इससे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में 8 और 2016 के रियो ओलंपिक में 6 कोटा हासिल किए थे.

देखिए वीडियो

भारत ने इससे पहले, 1996 में 3, 2000 में 4, 2004 में 4 और 2008 में 5 ओलंपिक कोटा हासिल किए थे.

मनीष ने बॉक्स ऑफ बाउट मुकाबले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के हेरिसन गार्साइड को 4-1 से हराकर ओलंपिक कोटा हासिल किया, जोकि उनका पहला ओलंपिक कोटा है.

boxing qualifier
ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाजी कोटा

मनीष 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में गार्साइड से हार गए थे और अब उन्होंने इस जीत के साथ ही पिछली हार का बदला भी चुकता कर लिया है.

कौशिक और सचिन को क्वार्टर फाइनल के अपने-अपने वर्ग के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और फिर उन्हें बॉक्स ऑफ बाउट मुकाबले में खेलने का मौका मिला.

boxing qualifier
मनीष कौशिक

कौशिक ने जहां बॉक्स ऑफ बाउट मुकाबले में जीत दर्ज करके ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया तो वहीं सचिन को 81 किग्रा के बॉक्स ऑफ फाइनल मुकाबले में तजाकिस्तान के शाबोस नेगमातुएलोव से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा.

इससे पहले, दिन के एक अन्य मुकाबले में कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता और तीसरी बार ओलंपिक का टिकट पाने वाले विकास कृष्ण को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

boxing qualifier
मनीष कौशिक

टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही कोटा हासिल कर चुके विकास को फाइनल में जॉर्डन के जायेद एशास से भिड़ना था लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें मुकाबले से हटना पड़ा और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

अम्मान: भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने एशिया/ओशियाना ओलंपिक क्वालीफायर में जीत दर्ज करके टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत को ऐतिहासिक 9वां कोटा दिला दिया है. भारत का मुक्केबाजी में ओलंपिक के इतिहास में अब तक का ये सबसे ज्यादा कोटा है.

भारत ने इससे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में 8 और 2016 के रियो ओलंपिक में 6 कोटा हासिल किए थे.

देखिए वीडियो

भारत ने इससे पहले, 1996 में 3, 2000 में 4, 2004 में 4 और 2008 में 5 ओलंपिक कोटा हासिल किए थे.

मनीष ने बॉक्स ऑफ बाउट मुकाबले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के हेरिसन गार्साइड को 4-1 से हराकर ओलंपिक कोटा हासिल किया, जोकि उनका पहला ओलंपिक कोटा है.

boxing qualifier
ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाजी कोटा

मनीष 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में गार्साइड से हार गए थे और अब उन्होंने इस जीत के साथ ही पिछली हार का बदला भी चुकता कर लिया है.

कौशिक और सचिन को क्वार्टर फाइनल के अपने-अपने वर्ग के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और फिर उन्हें बॉक्स ऑफ बाउट मुकाबले में खेलने का मौका मिला.

boxing qualifier
मनीष कौशिक

कौशिक ने जहां बॉक्स ऑफ बाउट मुकाबले में जीत दर्ज करके ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया तो वहीं सचिन को 81 किग्रा के बॉक्स ऑफ फाइनल मुकाबले में तजाकिस्तान के शाबोस नेगमातुएलोव से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा.

इससे पहले, दिन के एक अन्य मुकाबले में कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता और तीसरी बार ओलंपिक का टिकट पाने वाले विकास कृष्ण को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

boxing qualifier
मनीष कौशिक

टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही कोटा हासिल कर चुके विकास को फाइनल में जॉर्डन के जायेद एशास से भिड़ना था लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें मुकाबले से हटना पड़ा और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.