ETV Bharat / sports

Ind vs Aus Test Series : भारतीय बल्लेबाजों को फिरकी में फंसाने का लुत्फ उठा रहे मर्फी, कोहली को बनाया तीन बार 'शिकार' - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर टॉड मर्फी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज के दौरान विराट कोहली को तीन बार आउट किया है. मर्फी अब इस बात पर लुत्फ उठा रहे हैं. मर्फी का कहना है कि विराट को फिर से आउट करना शानदार होगा.

Todd Murphy
टॉड मर्फी
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 6:10 PM IST

अहमदाबाद: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर टॉड मर्फी दिग्गज विराट कोहली को तीन बार आउट करने के साथ भारतीय बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाने का लुत्फ उठा रहे हैं. मर्फी के साथ इस सीरीज में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले मैथ्यू कुहनेमैन ने भी शानदार गेंदबाजी की है. इन दोनों नए गेंदबाजों ने अनुभवी नाथन लियोन का अच्छे से साथ दिया है.

22 वर्षीय मर्फी ने 4 मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन टेस्ट में 21.81 की औसत से 11 विकेट लिए हैं. उन्होंने इंदौर टेस्ट में महज एक विकेट लिया लेकिन वह विकेट कोहली का था. उन्होंने एक छोर से किफायती गेंदबाजी की जिसका दूसरे गेंदबाजों को फायदा मिला. मर्फी अब कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने का लुत्फ उठा रहे है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि यह बहुत बढ़िया रहा. जब मैं नागपुर में पीछे मुड़कर देखता हूं तो कोहली के क्रीज पर आते समय मैं पूरी लय के साथ गेंदबाजी कर रहा था. मैं सोच रहा था कि इस समय ऐसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करना शानदार होगा.

मर्फी ने कहा कि मैं पहले तीन टेस्ट में उन्हें आउट करने में सफल रहा. यह वास्तव में एक सुखद संघर्ष रहा. उनको गेंदबाजी करना बहुत से लोगों को गेंदबाजी करने से अलग नहीं. जब भारतीय बल्लेबाज वहां खड़े होते हैं तो यह कई बार चुनौतीपूर्ण होता है. ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में जीत के साथ वापसी की और टीम अहमदाबाद में शुक्रवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी. इंदौर में मर्फी ने कोहली का विकेट तब चटकाया जब वह अच्छी लय में दिख रहे थे. कोहली के खिलाफ योजना के बारे में पूछे जाने पर मर्फी ने कहा कि जब ऐसी सफलता मिलती है तो हमेशा अच्छा लगता है.

मुझे लगता है कि 'राउंड द विकेट' गेंदबाजी करते समय हमारी कोशिश गेंद को बल्ले के किनारे पर लगाने की होती है. हमारी योजना अब तक कारगर रही है और उन्हें फिर से आउट करना शानदार होगा. सीरीज के पिछले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतरी. मर्फी हालांकि ऐसी स्थिति के अभ्यस्त नहीं हैं लेकिन उन्हें इससे कोई शिकायत नहीं. उन्होंने कहा कि यह ऐसा कुछ है जिसे मैंने वास्तव में कभी अनुभव नहीं किया है. दो अन्य शीर्ष स्पिनरों के साथ खेल रहा हूं. स्टीव स्मिथ ने पिछले टेस्ट से पहले इसके बारे में बात की थी, यह आपके अहंकार को दूर करने और यह जानने के बारे में है कि आप कई बार छोटे-छोटे स्पेल डालेंगे.

ये भी पढ़ेंः Narendra Modi Stadium Test Record : भारत के लिए चौथा टेस्ट जीतना अहम, जानिए इस मैदान पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड

अहमदाबाद: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर टॉड मर्फी दिग्गज विराट कोहली को तीन बार आउट करने के साथ भारतीय बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाने का लुत्फ उठा रहे हैं. मर्फी के साथ इस सीरीज में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले मैथ्यू कुहनेमैन ने भी शानदार गेंदबाजी की है. इन दोनों नए गेंदबाजों ने अनुभवी नाथन लियोन का अच्छे से साथ दिया है.

22 वर्षीय मर्फी ने 4 मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन टेस्ट में 21.81 की औसत से 11 विकेट लिए हैं. उन्होंने इंदौर टेस्ट में महज एक विकेट लिया लेकिन वह विकेट कोहली का था. उन्होंने एक छोर से किफायती गेंदबाजी की जिसका दूसरे गेंदबाजों को फायदा मिला. मर्फी अब कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने का लुत्फ उठा रहे है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि यह बहुत बढ़िया रहा. जब मैं नागपुर में पीछे मुड़कर देखता हूं तो कोहली के क्रीज पर आते समय मैं पूरी लय के साथ गेंदबाजी कर रहा था. मैं सोच रहा था कि इस समय ऐसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करना शानदार होगा.

मर्फी ने कहा कि मैं पहले तीन टेस्ट में उन्हें आउट करने में सफल रहा. यह वास्तव में एक सुखद संघर्ष रहा. उनको गेंदबाजी करना बहुत से लोगों को गेंदबाजी करने से अलग नहीं. जब भारतीय बल्लेबाज वहां खड़े होते हैं तो यह कई बार चुनौतीपूर्ण होता है. ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में जीत के साथ वापसी की और टीम अहमदाबाद में शुक्रवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी. इंदौर में मर्फी ने कोहली का विकेट तब चटकाया जब वह अच्छी लय में दिख रहे थे. कोहली के खिलाफ योजना के बारे में पूछे जाने पर मर्फी ने कहा कि जब ऐसी सफलता मिलती है तो हमेशा अच्छा लगता है.

मुझे लगता है कि 'राउंड द विकेट' गेंदबाजी करते समय हमारी कोशिश गेंद को बल्ले के किनारे पर लगाने की होती है. हमारी योजना अब तक कारगर रही है और उन्हें फिर से आउट करना शानदार होगा. सीरीज के पिछले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतरी. मर्फी हालांकि ऐसी स्थिति के अभ्यस्त नहीं हैं लेकिन उन्हें इससे कोई शिकायत नहीं. उन्होंने कहा कि यह ऐसा कुछ है जिसे मैंने वास्तव में कभी अनुभव नहीं किया है. दो अन्य शीर्ष स्पिनरों के साथ खेल रहा हूं. स्टीव स्मिथ ने पिछले टेस्ट से पहले इसके बारे में बात की थी, यह आपके अहंकार को दूर करने और यह जानने के बारे में है कि आप कई बार छोटे-छोटे स्पेल डालेंगे.

ये भी पढ़ेंः Narendra Modi Stadium Test Record : भारत के लिए चौथा टेस्ट जीतना अहम, जानिए इस मैदान पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.