नई दिल्ली : शुभमन गिल के लिए साल 2023 बेहतरीन रहा है. उन्होंने इस साल वनडे फॉर्मेट में विश्व क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. भारतीय फैंस के लिए ये एक बड़ी बात हैं क्योंकि 5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप की शुरूआत होने वाली है. ऐसे में शुभमन गिल भारत के लिए सबसे बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभर सकते हैं. आज हम आपको साल 2023 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.
शुभमन गिल : इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल नंबर 1 पर मौजूद हैं. उन्होंने इस साल भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए 1025 रन बनाए हैं. गिल इस समय आईसीसी वनडे रैंकिग में नंबर 2 पर बने हुए हैं. उनके वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक भारत की ओर से 32 वनडे मैचों में 5 शतक और 8 अर्धशतकों के साथ 1712 रन बनाए हैं. गिल वनडे में 195 चौके और 34 छक्के लगा चुके हैं. गिल इन दिनों एशिया कप 2023 में अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं.
-
A fine innings calls for a finer celebration 👏💪⚡️
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Keep at it, @ShubmanGill.#TeamIndia #AsiaCup2023 pic.twitter.com/3e7F4tPnA6
">A fine innings calls for a finer celebration 👏💪⚡️
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Keep at it, @ShubmanGill.#TeamIndia #AsiaCup2023 pic.twitter.com/3e7F4tPnA6A fine innings calls for a finer celebration 👏💪⚡️
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Keep at it, @ShubmanGill.#TeamIndia #AsiaCup2023 pic.twitter.com/3e7F4tPnA6
पथुम निसांका : श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. उन्होंने 2023 में अब तक 817 रन बनाए हैं. निसांका अपने वनडे करियर में 39 मैचों में 3 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 1394 रन बना चुके हैं.
बाबर आजम : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. उन्होंने इस साल अब तक 754 रन बनाए हैं. बाबर इस समय आईसीसी की वनडे रैकिंग में नंबर 1 की पोजीशन पर बने हुए हैं. बाबर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 108 मैचों में 19 शतक और 28 अर्धशतकों के साथ 5409 रन बनाए हैं.
-
Shubman Gill is the only batter to cross 1,000 ODI runs in this calendar year.#AsiaCup2023 pic.twitter.com/HBBOWd47cs
— CricTracker (@Cricketracker) September 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shubman Gill is the only batter to cross 1,000 ODI runs in this calendar year.#AsiaCup2023 pic.twitter.com/HBBOWd47cs
— CricTracker (@Cricketracker) September 16, 2023Shubman Gill is the only batter to cross 1,000 ODI runs in this calendar year.#AsiaCup2023 pic.twitter.com/HBBOWd47cs
— CricTracker (@Cricketracker) September 16, 2023
सीन विलियम्स : इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सीन विलियम्स का नाम भी शामिल हैं. वो 2023 में 270 रन बनाकर लिस्ट में नंबर 4 का स्थान हासिल किया है. विलियम्स ने अपने वनडे करियर में 156 मैच खेलते हुए 8 शतक और 35 अर्धशतकों के साथ 4986 रन बनाए हैं.
डेरिल मिशेल : न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने इस साल अब तक 652 रन बनाए हैं. उनके वनडे करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 29 मैचों में 4 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 1024 रन बनाए हैं.