ETV Bharat / sports

IPL 2020: हैदराबाद ने मुंबई को हरा कर किया प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई, 10 विकेट से दर्ज की जीत

आईपीएल-13 के 56वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराया.

SRH beat MI by 10 wkts
SRH beat MI by 10 wkts
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 10:57 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 11:47 PM IST

हैदराबाद: शारजाह के मैदान पर आज आईपीएल के 13वें सत्र का अंतिम लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जिसे हैदराबाद की टीम ने एकतरफा अंदाज में जीतकर अपने नाम किया.

मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 149/8 का स्कोर बनाया था. टीम के लिए कीरोन पोलार्ड सबसे ज्यादा 41 रन बनाने में सफल रहे. हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा के खाते में तीन और जेसन होलडर व शाहबाद नदीम दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए.

हैदराबाद के सामने मैच जीतने के लिए 150 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने 17.1 ओवर के खेल में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया. टीम की जीत में कप्तान डेविड वार्नर ने 58 गेंदों पर नाबाद 85 और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 45 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे.

इसी जीत के साथ वॉर्नर एंड कंपनी प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करने वाली चौथी टीम भी बन गई. सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 लीग मैचों में से सात में जीत दर्ज की और टीम 14 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही.

Sunrisers Hyderabad
सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. हैदराबाद से पहले मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.

हैदराबाद: शारजाह के मैदान पर आज आईपीएल के 13वें सत्र का अंतिम लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जिसे हैदराबाद की टीम ने एकतरफा अंदाज में जीतकर अपने नाम किया.

मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 149/8 का स्कोर बनाया था. टीम के लिए कीरोन पोलार्ड सबसे ज्यादा 41 रन बनाने में सफल रहे. हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा के खाते में तीन और जेसन होलडर व शाहबाद नदीम दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए.

हैदराबाद के सामने मैच जीतने के लिए 150 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने 17.1 ओवर के खेल में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया. टीम की जीत में कप्तान डेविड वार्नर ने 58 गेंदों पर नाबाद 85 और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 45 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे.

इसी जीत के साथ वॉर्नर एंड कंपनी प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करने वाली चौथी टीम भी बन गई. सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 लीग मैचों में से सात में जीत दर्ज की और टीम 14 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही.

Sunrisers Hyderabad
सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. हैदराबाद से पहले मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.