ETV Bharat / sports

पंजाब रणजी टीम के कोच ने खोला संदीप की सफलता का राज, कहा 'स्विंग बनाती है उसे खतरनाक' - पंजाब रणजी ट्रॉफी टीम

संदीप के मेंटॉर मुनीश बाली ने कहा, "मैंने उन्हें उनके शुरुआती दिनों से देखा है. मैं इस बात से हैरान नहीं हूं कि वह कोहली को कई बार आउट कर चुके हैं.''

Sandeep Sharma
Sandeep Sharma
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 4:17 AM IST

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा में गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत है और इसी कारण आईपीएल में उन्होंने अभी तक जो 108 विकेट लिए हैं उनमें से आधे पावरप्ले में आए हैं.

संदीप ने आईपीएल में कुल सात बार विराट कोहली को आउट किया है जो एक संयुक्त रिकार्ड है. इन सात में से चार बार कोहली को उन्होंने पावरप्ले में ही आउट किया है.

Sandeep Sharma
संदीप शर्मा

संदीप के मेंटॉर और पंजाब रणजी ट्रॉफी टीम के मुख्य कोच मुनीश बाली ने कहा, "संदीप की गेंदबाजी में जो सबसे अच्छी बात है जो मैंने काफी पहले ही नोटिस की थी वो है उनकी रिस्ट पोजिशन और उनकी दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की क्षमता. इसी कारण वह बल्लेबाज को परेशान कर पाने में सफल रहते हैं और यह उनके दिमाग में भी रहता है.''

IPL 2020 : मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर उतरे दिल्ली के खिलाड़ी, जानिए वजह

बाली उस भारतीय अंडर-19 टीम के सहायक कोच थे जिसने कोहली की कप्तानी में 2008 में विश्व कप जीता था. टीम के मुख्य कोच डेव व्हाटमोर थे.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में संदीप ने पावरप्ले में अपना 53वां विकेट लिया और जहीर खान के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकार्ड की बराबरी की. वह जहीर के साथ कोहली को आउट करने का रिकार्ड भी साझा करते हैं.

Sandeep Sharma
संदीप शर्मा

बाली ने कहा, "मैंने उन्हें उनके शुरुआती दिनों से देखा है. मैं इस बात से हैरान नहीं हूं कि वह कोहली को कई बार आउट कर चुके हैं. पिछले सीजन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ 19 रन देकर सात विकेट लिए थे और वडोदरा की स्थिति का अच्छा फायदा उठाया था.''

अन्य बड़े बल्लेबाजों में संदीप ने रोहित शर्मा और क्रिस गेल को चार-चार बार आउट किया है.

संदीप के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो उन्होंने हर पैमाने पर जसप्रीत बुमराह की बराबरी की है. दोनों ने 90 मैच खेले हैं. बुमराह ने 105 विकेट लिए हैं तो संदीप ने 108. बुमराह का इकॉनोमी रेट और औसत 7.46 और 24.21 क्रमश: है जबकि संदीप के यह आंकड़े 7.75 और 24.02 हैं.

IPL 2020: जहीर खान को पछाड़ संदीप शर्मा ने बनाया आईपीएल में ये बड़ा रिकॉर्ड

इस सीजन आईपीएल में संदीप ने 11 मैचों में प्रति ओवर 7.34 रन देते हुए 13 विकेट लिए हैं.

IPL 2020
आईपीएल 2020

संदीप ने 2010 और 2012 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. वह 2012 में अन्मुक्त चंद की कप्तानी में विश्व कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे और टूनार्मंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर थे.

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा में गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत है और इसी कारण आईपीएल में उन्होंने अभी तक जो 108 विकेट लिए हैं उनमें से आधे पावरप्ले में आए हैं.

संदीप ने आईपीएल में कुल सात बार विराट कोहली को आउट किया है जो एक संयुक्त रिकार्ड है. इन सात में से चार बार कोहली को उन्होंने पावरप्ले में ही आउट किया है.

Sandeep Sharma
संदीप शर्मा

संदीप के मेंटॉर और पंजाब रणजी ट्रॉफी टीम के मुख्य कोच मुनीश बाली ने कहा, "संदीप की गेंदबाजी में जो सबसे अच्छी बात है जो मैंने काफी पहले ही नोटिस की थी वो है उनकी रिस्ट पोजिशन और उनकी दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की क्षमता. इसी कारण वह बल्लेबाज को परेशान कर पाने में सफल रहते हैं और यह उनके दिमाग में भी रहता है.''

IPL 2020 : मैच के दौरान काली पट्टी बांधकर उतरे दिल्ली के खिलाड़ी, जानिए वजह

बाली उस भारतीय अंडर-19 टीम के सहायक कोच थे जिसने कोहली की कप्तानी में 2008 में विश्व कप जीता था. टीम के मुख्य कोच डेव व्हाटमोर थे.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में संदीप ने पावरप्ले में अपना 53वां विकेट लिया और जहीर खान के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकार्ड की बराबरी की. वह जहीर के साथ कोहली को आउट करने का रिकार्ड भी साझा करते हैं.

Sandeep Sharma
संदीप शर्मा

बाली ने कहा, "मैंने उन्हें उनके शुरुआती दिनों से देखा है. मैं इस बात से हैरान नहीं हूं कि वह कोहली को कई बार आउट कर चुके हैं. पिछले सीजन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ 19 रन देकर सात विकेट लिए थे और वडोदरा की स्थिति का अच्छा फायदा उठाया था.''

अन्य बड़े बल्लेबाजों में संदीप ने रोहित शर्मा और क्रिस गेल को चार-चार बार आउट किया है.

संदीप के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो उन्होंने हर पैमाने पर जसप्रीत बुमराह की बराबरी की है. दोनों ने 90 मैच खेले हैं. बुमराह ने 105 विकेट लिए हैं तो संदीप ने 108. बुमराह का इकॉनोमी रेट और औसत 7.46 और 24.21 क्रमश: है जबकि संदीप के यह आंकड़े 7.75 और 24.02 हैं.

IPL 2020: जहीर खान को पछाड़ संदीप शर्मा ने बनाया आईपीएल में ये बड़ा रिकॉर्ड

इस सीजन आईपीएल में संदीप ने 11 मैचों में प्रति ओवर 7.34 रन देते हुए 13 विकेट लिए हैं.

IPL 2020
आईपीएल 2020

संदीप ने 2010 और 2012 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. वह 2012 में अन्मुक्त चंद की कप्तानी में विश्व कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे और टूनार्मंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.