मुंबई : विमेंस प्रीमियर लीग का 17वां मैच ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा. यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स की टीमें दूसरी बार लीग में आमने सामने होंगी. यूपी ने गुजरात को पांच मार्च को खेले गए मुकाबले में 3 विकेट से हराया था. स्नेह राणा की अगुआई वाली टीम गुजरात का आज आखिरी लीग मैच है. इस मुकाबले में जायंट्स यूपी को हराकर अपनी पिछली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी.
अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है यूपी
यूपी वारियर्ज आज अपना सातवां मैच खेलेगी. वॉरियर्ज ने अभी तक खेले गए छह मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एलिसा हीली के नेतृत्व वाली टीम अंकतालिका में छह प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं गुजरात सात में से पांच मैच हार चुकी है. स्नेह की टीम अभी तक दो मैचों में जीत दर्ज कर सकी है. अंकतालिका में जायंट्स चार प्वाइंट्स के साथ आखिरी नंबर पर है.
यूपी ने अजेय मुंबई इंडियंस को हराया
यूपी ने पहले मैच में गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था. वॉरियर्ज ने तीसरे मैच में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से रौंदा था. चौथे, पांचवें मैच में एलिसा की टीम को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन छठे मैच में यूपी ने जबरदस्त वापसी करते हुए अजेय मुंबई इंडियंस को हराकर अपना जलवा दिखाया था.
गुजरात जायंट्स की संभावित टीम :
1 लौरा वोल्वार्ड्ट, 2 सोफिया डंकले, 3 एस मेघना, 4 एशले गार्डनर, 5 डी हेमलता, 6 हरलीन देओल, 7 स्नेह राणा (कप्तान), 7 अश्विनी कुमारी, 9 सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), 10 किम गर्थ, 11 तनुजा कंवर.
यूपी वारियर्स की संभावित :
1 एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), 2 देविका वैद्य, 3 किरण नवगिरे, 4 ताहलिया मैकग्राथ, 5 ग्रेस हैरिस, 6 दीप्ति शर्मा, 7 सोफी एक्लेस्टोन, 8 सिमरन शेख, 9 पार्शवी चोपड़ा, 10 अंजलि सरवानी, 11 राजेश्वरी गायकवाड़.
इसे भी पढ़ें- RCB vs GG WPL 2023 : आरसीबी ने 15.2 ओवर में 189 रन बनाकर जीता मैच, डिवाइन ने 36 बॉल में बनाए 99 रन