ETV Bharat / sports

"भाई, आप #? जैसे मोटे क्यों हुए हो" जब फैन ने सामने से सरफराज को कह दी ये बात... देखिए वीडियो - world cup

भारत से 89 रनों से हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम और टीम के कप्तान सरफराज अहमद की काफी आलोचना हो रही है. उनकी फिटनेस पर भी काफी सवाल खड़े किए गए. अब पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलना है. लॉर्ड्स में होने वाले इस मैच से पहले एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक फैन सरफराज को बॉडी शेम कर रहा है.

sarfaraz
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 10:17 AM IST

लॉर्ड्स : विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के भारत से हारने से बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद के दिन अच्छे नहीं चल रहे. फैंस ले कर पूर्व खिलाड़ी, सभी उनकी आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया गया, उनके फनी मीम्स बने और उनकी फिटनेस पर भी सवाल खड़े किए गए. अब इंटरनेट पर एक ऐसी वीडियो ने बवाल मचा दिया है जिसमें एक क्रिकेट फैन सरफराज को एक मॉल में बॉडी शेम कर रहा है और जवाब में सरफराज ने कुछ नहीं कहा.

  • No one has the right to compare an International Cricketer with an animal..
    This is really disgusting from the pakistani fans..@SarfarazA_54 is the same guy under whom you won the champions trophy..
    Atleast show some respect to him..#SarfarazAhmed pic.twitter.com/aAmezIdgxO

    — Himanshu Sharma (@iamhimanshu99) June 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
उस फैन ने सरफराज को कहा,"भाई, आप सूअर जैसे मोटे क्यों हुए हो. बड़े मोटे हुए हो. पाकिस्तान का नाम बहुत रोशन किया आपने, सूअर जैसे मोटे हो, डायट किया करो." ये सब सुनने के बाद सरफराज ने कुछ रिएक्ट नहीं किया और चुपचाप वहां से चले गए.इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया ने सरफराज के लिए लिखा था कि उन्होंने कहा है,"अगर किसी को लगता है कि मैं घर जाऊंगा, तो वो उनकी सोच है. अगर भगवान कुछ ऐसा करते हैं जिससे हमें घर जाना ही होगा तो मैं अकेला नहीं हूं जो घर जाएगा."
भारत के खिलाफ मैच के दौरान सरफराज अहमद
भारत के खिलाफ मैच के दौरान सरफराज अहमद
वहीं, रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने भारत से पाकिस्तान की हार के बाद एक वीडियो बनाया था जिसमें वो सरफराज को खरी खोटी सुनाते नजर आए थे. उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान को ब्रेनलेस तक कह दिया था. सरफराज ही नहीं शोएब मलिक को भी मैच हारने के बाद टार्गेट किया गया था.

यह भी पढ़ें- विजय शंकर ने कहा- PAK के खिलाफ विश्व कप डेब्यू था बेहद खास, देखें Video

सोशल मीडिया पर शीशा कैफे की एक फोटो वायरल हो गई थी. फैंस कह रहे थे कि भारत के खिलाफ मैच से पहले टीम पाकिस्तान शीशा कैफे में मस्ती कर रही थी. इस वजह से टीम की काफी आलोचना हुई थी. टीम के साथ शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा भी थीं, इसलिए उन पर भी कई सवाल खड़े हो गए थे.

लंदन में 23 जून को पाकिस्तान को द. अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलना है. मैच से पहले कप्तान सरफराज ने कहा,"बुरा प्रदर्शन भूल कर हमें बचे हुए चार मैचों पर ध्यान लगाना है."

लॉर्ड्स : विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के भारत से हारने से बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद के दिन अच्छे नहीं चल रहे. फैंस ले कर पूर्व खिलाड़ी, सभी उनकी आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया गया, उनके फनी मीम्स बने और उनकी फिटनेस पर भी सवाल खड़े किए गए. अब इंटरनेट पर एक ऐसी वीडियो ने बवाल मचा दिया है जिसमें एक क्रिकेट फैन सरफराज को एक मॉल में बॉडी शेम कर रहा है और जवाब में सरफराज ने कुछ नहीं कहा.

  • No one has the right to compare an International Cricketer with an animal..
    This is really disgusting from the pakistani fans..@SarfarazA_54 is the same guy under whom you won the champions trophy..
    Atleast show some respect to him..#SarfarazAhmed pic.twitter.com/aAmezIdgxO

    — Himanshu Sharma (@iamhimanshu99) June 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
उस फैन ने सरफराज को कहा,"भाई, आप सूअर जैसे मोटे क्यों हुए हो. बड़े मोटे हुए हो. पाकिस्तान का नाम बहुत रोशन किया आपने, सूअर जैसे मोटे हो, डायट किया करो." ये सब सुनने के बाद सरफराज ने कुछ रिएक्ट नहीं किया और चुपचाप वहां से चले गए.इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया ने सरफराज के लिए लिखा था कि उन्होंने कहा है,"अगर किसी को लगता है कि मैं घर जाऊंगा, तो वो उनकी सोच है. अगर भगवान कुछ ऐसा करते हैं जिससे हमें घर जाना ही होगा तो मैं अकेला नहीं हूं जो घर जाएगा."
भारत के खिलाफ मैच के दौरान सरफराज अहमद
भारत के खिलाफ मैच के दौरान सरफराज अहमद
वहीं, रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने भारत से पाकिस्तान की हार के बाद एक वीडियो बनाया था जिसमें वो सरफराज को खरी खोटी सुनाते नजर आए थे. उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान को ब्रेनलेस तक कह दिया था. सरफराज ही नहीं शोएब मलिक को भी मैच हारने के बाद टार्गेट किया गया था.

यह भी पढ़ें- विजय शंकर ने कहा- PAK के खिलाफ विश्व कप डेब्यू था बेहद खास, देखें Video

सोशल मीडिया पर शीशा कैफे की एक फोटो वायरल हो गई थी. फैंस कह रहे थे कि भारत के खिलाफ मैच से पहले टीम पाकिस्तान शीशा कैफे में मस्ती कर रही थी. इस वजह से टीम की काफी आलोचना हुई थी. टीम के साथ शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा भी थीं, इसलिए उन पर भी कई सवाल खड़े हो गए थे.

लंदन में 23 जून को पाकिस्तान को द. अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलना है. मैच से पहले कप्तान सरफराज ने कहा,"बुरा प्रदर्शन भूल कर हमें बचे हुए चार मैचों पर ध्यान लगाना है."

Intro:Body:





 "भाई, आप #? जैसे मोटे क्यों हुए हो" जब फैन ने सामने से सरफराज को कह दी ये बात... देखिए वीडियो

समरी- भारत से 89 रनों से हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम और टीम के कप्तान सरफराज अहमद की काफी आलोचना हो रही है. उनकी फिटनेस पर भी काफी सवाल खड़े किए गए. अब पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलना है. लॉर्ड्स में होने वाले इस मैच से पहले एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक फैन सरफराज को बॉडी शेम कर रहा है.

लॉर्ड्स : विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के भारत से हारने से बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद के दिन अच्छे नहीं चल रहे. फैंस ले कर पूर्व खिलाड़ी, सभी उनकी आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया गया, उनके फनी मीम्स बने और उनकी फिटनेस पर भी सवाल खड़े किए गए. अब इंटरनेट पर एक ऐसी वीडियो ने बवाल मचा दिया है जिसमें एक क्रिकेट फैन सरफराज को एक मॉल में बॉडी शेम कर रहा है और जवाब में सरफराज ने कुछ नहीं कहा.

उस फैन ने सरफराज को कहा,"भाई, आप सूअर जैसे मोटे क्यों हुए हो. बड़े मोटे हुए हो. पाकिस्तान का नाम बहुत रोशन किया आपने, सूअर जैसे मोटे हो, डायट किया करो." ये सब सुनने के बाद सरफराज ने कुछ रिएक्ट नहीं किया और चुपचाप वहां से चले गए.

इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया ने सरफराज के लिए लिखा था कि उन्होंने कहा है,"अगर किसी को लगता है कि मैं घर जाऊंगा, तो वो उनकी सोच है. अगर भगवान कुछ ऐसा करते हैं जिससे हमें घर जाना ही होगा तो मैं अकेला नहीं हूं जो घर जाएगा."

वहीं, रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने भारत से पाकिस्तान की हार के बाद एक वीडियो बनाया था जिसमें वो सरफराज को खरी खोटी सुनाते नजर आए थे. उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान को ब्रेनलेस तक कह दिया था. सरफराज ही नहीं शोएब मलिक को भी मैच हारने के बाद टार्गेट किया गया था.

सोशल मीडिया पर शीशा कैफे की एक फोटो वायरल हो गई थी. फैंस कह रहे थे कि भारत के खिलाफ मैच से पहले टीम पाकिस्तान शीशा कैफे में मस्ती कर रही थी. इस वजह से टीम की काफी आलोचना हुई थी. टीम के साथ शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा भी थीं, इसलिए उन पर भी कई सवाल खड़े हो गए थे.

लंदन में 23 जून को पाकिस्तान को द. अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलना है. मैच से पहले कप्तान सरफराज ने कहा,"बुरा प्रदर्शन भूल कर हमें बचे हुए चार मैचों पर ध्यान लगाना है."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.