ETV Bharat / sports

जावेद मियांदाद की भारत को गीदड़ भभकी, हाथ में तलवार लेकर बनाया ये VIDEO - जावेद मियांदाद

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद का एक हिंसक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने तलवार थामी हुई है और वे हिंसक बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं.

MIANDAD
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 5:14 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:40 AM IST

कराची : अगस्त के शुरुआत में भारत सरकार ने जम्मू एंड कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का निर्णय किया था, जिसके बाद पूरा पाकिस्तान गुस्से से लाल-पीला होता नजर आया था. इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर भी देखा गया था. पाकिस्तान के लोग हिंसक ट्वीट्स करते पाए गए थे. उन्होंने भारत के खिलाफ खूब जहर उगला, अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद भी ऐसा ही कुछ करते पाए गए हैं.

  • Former Pakistan cricketer Javed Miandad threatening India while holding a sword: Pehle main balle se chakka marta tha, ab talwar se insaan maaronga (If I can hit six with a bat, why can't I swing sword.. I used to hit sixes with bat, now I'll kill humans with sword)... pic.twitter.com/blmK1XnbKS

    — Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जावेद भारत के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में तलवार भी दिख रही है. इस वीडियो में जावेद ने कहा,"कश्मीरी भाइयों फिक्र मत करो हम आपके साथ हैं. मेरे पास बल्ला भी है, पहले छक्का मारा था, अब ये तलवार है. बल्ला भी तेज था अब तलवार भी तेज है. जब मैं बल्ले से छक्का मार सकता हूं तो तलवार से इंसान क्यों नहीं."

यह भी पढ़ें- सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने शमी

गौरतलब है कि पहली बार जावेद ने ऐसा बयान नहीं दिया. आर्टिकल 370 हटने के बाद उन्होंने भारत को परमाणु हमले की भी धमकी दी थी. उन्होंने भारत को डरपोक देश बताया था और कहा था कि भारत डरपोक है, अब तक किया ही क्या है. हमने परमाणु बम यूं ही नहीं रखा, चलाने के लिए ही रखा है. मौका मिलेगा तो हम सब साफ कर देंगे.

कराची : अगस्त के शुरुआत में भारत सरकार ने जम्मू एंड कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का निर्णय किया था, जिसके बाद पूरा पाकिस्तान गुस्से से लाल-पीला होता नजर आया था. इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर भी देखा गया था. पाकिस्तान के लोग हिंसक ट्वीट्स करते पाए गए थे. उन्होंने भारत के खिलाफ खूब जहर उगला, अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद भी ऐसा ही कुछ करते पाए गए हैं.

  • Former Pakistan cricketer Javed Miandad threatening India while holding a sword: Pehle main balle se chakka marta tha, ab talwar se insaan maaronga (If I can hit six with a bat, why can't I swing sword.. I used to hit sixes with bat, now I'll kill humans with sword)... pic.twitter.com/blmK1XnbKS

    — Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जावेद भारत के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में तलवार भी दिख रही है. इस वीडियो में जावेद ने कहा,"कश्मीरी भाइयों फिक्र मत करो हम आपके साथ हैं. मेरे पास बल्ला भी है, पहले छक्का मारा था, अब ये तलवार है. बल्ला भी तेज था अब तलवार भी तेज है. जब मैं बल्ले से छक्का मार सकता हूं तो तलवार से इंसान क्यों नहीं."

यह भी पढ़ें- सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने शमी

गौरतलब है कि पहली बार जावेद ने ऐसा बयान नहीं दिया. आर्टिकल 370 हटने के बाद उन्होंने भारत को परमाणु हमले की भी धमकी दी थी. उन्होंने भारत को डरपोक देश बताया था और कहा था कि भारत डरपोक है, अब तक किया ही क्या है. हमने परमाणु बम यूं ही नहीं रखा, चलाने के लिए ही रखा है. मौका मिलेगा तो हम सब साफ कर देंगे.

Intro:Body:

जावेद मियांदाद की भारत को गीदड़ भभकी, हाथ में तलवार लेकर बनाया ये VIDEO



 



summary - पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद का एक हिंसक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने तलवार थामी हुई है और वे हिंसक बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं.

कराची : अगस्त के शुरुआत में भारत सरकार ने जम्मू एंड कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का निर्णय किया था, जिसके बाद पूरा पाकिस्तान गुस्से से लाल-पीला होता नजर आया था. इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर भी देखा गया था. पाकिस्तान के लोग हिंसक ट्वीट्स करते पाए गए थे. उन्होंने भारत के खिलाफ खूब जहर उगला, अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद भी ऐसा ही कुछ करते पाए गए हैं.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जावेद भारत के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में तलवार भी दिख रही है. इस वीडियो में जावेद ने कहा,"कश्मीरी भाइयों फिक्र मत करो हम आपके साथ हैं. मेरे पास बल्ला भी है, पहले छक्का मारा था, अब ये तलवार है. बल्ला भी तेज था अब तलवार भी तेज है. जब मैं बल्ले से छक्का मार सकता हूं तो तलवार से इंसान क्यों नहीं."

गौरतलब है कि पहली बार जावेद ने ऐसा बयान नहीं दिया. आर्टिकल 370 हटने के बाद उन्होंने भारत को परमाणु हमले की भी धमकी दी थी. उन्होंने भारत को डरपोक देश बताया था और कहा था कि भारत डरपोक है, अब तक किया ही क्या है. हमने परमाणु बम यूं ही नहीं रखा, चलाने के लिए ही रखा है. मौका मिलेगा तो हम सब साफ कर देंगे.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.