हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निग काउंसिल ने रविवार को लीग के 13वें संस्करण के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी. टी20 क्रिकेट के दुनिया के सबसे महंगे और मशहूर लीग का आगाज 19 सितम्बर को अबु धाबी में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से होगा.
आईपीएल का ये सीजन 19 सितंबर से 10 नवबंर तक यूएई में खेला जाएगा. कोरोनावायरस के कारण इस साल आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है. लीग के मुकाबले अबु धाबी, शारजाह और दुबई में खेले जाने हैं.
इससे पहले शनिवार को आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इसकी जानकारी दी थी कि इसका शेड्यूल रविवार यानी 6 सितंबर को जारी किया जाएगा. बृजेश पटेल ने कहा था, "19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल 2020 का शेड्यूल कल (रविवार को) जारी होगा.
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसबार आईपीएल भारत की जगह यूएई में करवाया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाईट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स की टीम हिस्सा लेगी.
प्रत्येक टीम टूर्नामेंट के लीग चरण में एक टीम से 2-2 मैच खेलेगी. इस प्रकार वो लीग चरण में कुल 14 मैच खेलेगी. लीग चरण के बाद टॉप-4 में रहने वाली 4 टीमें आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाएगी. टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा.
-
🚨 #Dream11IPL 2020 Schedule Announced.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
For fixtures and more details, click here 👉 https://t.co/0mj5LBXeah pic.twitter.com/dNPvxMZFVu
">🚨 #Dream11IPL 2020 Schedule Announced.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 6, 2020
For fixtures and more details, click here 👉 https://t.co/0mj5LBXeah pic.twitter.com/dNPvxMZFVu🚨 #Dream11IPL 2020 Schedule Announced.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 6, 2020
For fixtures and more details, click here 👉 https://t.co/0mj5LBXeah pic.twitter.com/dNPvxMZFVu
वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. पहले क्वालीफायर में जो टीम जीतेगी वह फाइनल में प्रवेश कर लेगी. वहीं हारने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर खेलेगी.
53 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और फिलहाल प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं. आईपीएल इस बार बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में खेला जाना है. बीसीसीआई ने यूएई रवाना होने से पहले ही सभी टीमों को एसओपी भी सौंप दिया था. सभी मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे.