मुंबई : बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने मुंबई में दिवाली के मौके पर एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में क्रिकेट जगत के कई सितारे भी पहुंचे थे. युवराज सिंह अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ, जहीर खान अपनी वाइफ सागरिका घाटगे के साथ पहुंचे थे और जश्न में चार चांद लगा रहे थे.
यह भी पढ़ें- 'धोनी के रिटायरमेंट पर बोलने वाले आधे लोग अपने शू लेस भी नहीं बांध पाते'
जहीर खान से साथ उनकी वाइफ सागरिका आईं तो वहीं भारतीय टीम के उपकप्तान और अंबनी की टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी पत्नी रितिका को लेकर आए थे. चोट के कारण आराम पर चल रहे हार्दिक पांड्या भी इस पार्टी में आए. उनके साथ उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी आए थे. मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्दने और लेग स्पिनर सिद्देश लाड आए थे.