ETV Bharat / sitara

VIDEO: अभिनेत्री स्वरा भास्कर आखिर क्यों छुप-छुप कर खा रही थी मैगी - swara bhaskar night shoots

हाल ही में अभिनेत्री स्वरा भास्कर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह रात के अंधेरे में सेट पर टीम से छिपकर मैगी खा रही हैं.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर
अभिनेत्री स्वरा भास्कर
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 1:32 PM IST

हैदराबाद: अभिनेत्री स्वरा भास्कर हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो क्लिप को पोस्ट करते हुए स्वरा ने लिखा है कि उन्हें शर्म नही आती. स्वरा इस वीडियो में जो भी कर रही है, सेट पर किसी ने इस वीडियो को शूट कर लिया .

वीडियो क्लिप में स्वरा भास्कर इस वीडियो में रात के अंधेरे में सेट पर टीम से छिपकर मैगी खा रही हैं. स्वरा ने इसके पीछे सफाई देने की कोशिश की. वह कहती हैं कि उनका कैरक्टर दो बच्चों की मां का है, वह खा रही हैं मैंगी. उन्होंने यह भी स्वीकारा कि वह नाइट शिफ्ट की शूटिंग बिना मैगी के नहीं कर सकतीं. वीडियो के बीच-बीच में वह इस बात को लेकर परेशान भी दिख रही हैं कि कहीं उन्हें प्रड्यूसर तो नहीं देख रहे!

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'क्योंकि शर्म तो आती नहीं हमें! नाइट शूट्स, मैगी और मैं, हमारी हैपी तिकड़ी। और मुझे इसे लेकर कोई गिल्ट नहीं। कोई मेरे ट्रेनर्स और न्यूट्रिशनिस्ट या प्रड्यूसपर को नहीं बताएगा।'

अभिनेत्री को वीडियो को पोस्ट करते ही उनके फैंस कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'क्योंकि शर्म तो आती नहीं तुम्हें, ये लाइन ही जंचती है तुम पर। कई लोगों ने कहा है कि आपने जो वर्ड अपने लिए यूज़ की है वो बिल्कुल परफेक्ट है, शर्म नहीं आती और ये सभी जानते हैं.

ये भी पढ़ें : सुपरस्टार राम चरण ने खरीदी 4 करोड़ में मर्सिडीज, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

गौरतलब है कि अभिनेत्री स्वरा अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहती हैं. कई बार वह ऐसा बयान दे जाती हैं, जिसे लेकर विवादों में आ ही जाती हैं. हाल ही में उन्होंने हिंदुत्व की तुलना तालिबान से कर दी थी, जिसके बाद #ArrestSwaraBhasker ट्रेंड होने लगा था और उनकी गिरफ्तारी की मांग तक की जाने लगी थी.

हैदराबाद: अभिनेत्री स्वरा भास्कर हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो क्लिप को पोस्ट करते हुए स्वरा ने लिखा है कि उन्हें शर्म नही आती. स्वरा इस वीडियो में जो भी कर रही है, सेट पर किसी ने इस वीडियो को शूट कर लिया .

वीडियो क्लिप में स्वरा भास्कर इस वीडियो में रात के अंधेरे में सेट पर टीम से छिपकर मैगी खा रही हैं. स्वरा ने इसके पीछे सफाई देने की कोशिश की. वह कहती हैं कि उनका कैरक्टर दो बच्चों की मां का है, वह खा रही हैं मैंगी. उन्होंने यह भी स्वीकारा कि वह नाइट शिफ्ट की शूटिंग बिना मैगी के नहीं कर सकतीं. वीडियो के बीच-बीच में वह इस बात को लेकर परेशान भी दिख रही हैं कि कहीं उन्हें प्रड्यूसर तो नहीं देख रहे!

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'क्योंकि शर्म तो आती नहीं हमें! नाइट शूट्स, मैगी और मैं, हमारी हैपी तिकड़ी। और मुझे इसे लेकर कोई गिल्ट नहीं। कोई मेरे ट्रेनर्स और न्यूट्रिशनिस्ट या प्रड्यूसपर को नहीं बताएगा।'

अभिनेत्री को वीडियो को पोस्ट करते ही उनके फैंस कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'क्योंकि शर्म तो आती नहीं तुम्हें, ये लाइन ही जंचती है तुम पर। कई लोगों ने कहा है कि आपने जो वर्ड अपने लिए यूज़ की है वो बिल्कुल परफेक्ट है, शर्म नहीं आती और ये सभी जानते हैं.

ये भी पढ़ें : सुपरस्टार राम चरण ने खरीदी 4 करोड़ में मर्सिडीज, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

गौरतलब है कि अभिनेत्री स्वरा अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहती हैं. कई बार वह ऐसा बयान दे जाती हैं, जिसे लेकर विवादों में आ ही जाती हैं. हाल ही में उन्होंने हिंदुत्व की तुलना तालिबान से कर दी थी, जिसके बाद #ArrestSwaraBhasker ट्रेंड होने लगा था और उनकी गिरफ्तारी की मांग तक की जाने लगी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.