ETV Bharat / sitara

'ATRANGI RE' का फर्स्ट लुक रिलीज, देखिए अक्षय, धनुष और सारा का अतरंगी स्टाइल - अतरंगी रे लुक रिलीज

अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की फिल्म 'अतरंगी रे' का पहला लुक जारी कर दिया गया है. फिल्म के मेकर्स ने इस बात की जानकारी दी है. पढ़िए पूरी खबर..

'ATRANGI RE' का फर्स्ट लुक रिलीज
'ATRANGI RE' का फर्स्ट लुक रिलीज
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 4:55 PM IST

हैदराबाद : अभिनेता अक्षय कुमार (actor akshay kumar), सारा अली खान (sara ali khan) और धनुष (dhanush) की अगली फिल्म 'अतरंगी रे' (atrangi re) का पहला लुक जारी कर दिया गया है. इस फिल्म का ट्रेलर भी कल यानी बुधवार को रिलीज कर दिया जाएगा. फिल्म के मेकर्स ने इस बात की जानकारी दी है.

तीनों सितारों ने एक दूसरे के लुक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो से दिखाई दे रहा है कि फिल्म में सारा अली खान का नाम रिंकू है, जो प्यार में पागल हैं. वहीं, धनुष फिल्म में विशु के किरदार में दिखेंगे.

सारा अली खान ने अक्षय कुमार के किरदार को शेयर कर लिखा है: अतरंगी स्टाइल में एंट्री करते हैं हर बार. अगले लेवल की एनर्जी- अद्भुत प्यार. उनके सामने सब मामले हार, तो हो जाएं तैयार अक्षय कुमार से मिलने के लिए.' वहीं, धनुष के किरदार को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है: 'मिलिए विशु से, हमारा पहला कैरेक्टर, जो कोई दूसरा नहीं कर सकता था.'

अक्षय कुमार ने सारा अली खान के किरदार को शेयर कर लिखा है: 'एक लड़की प्यार में पागल...मिलिए अतरंगी नंबर एक रिंकू से.' बता दें 'अतरंगी रे' साउथ सुपरस्टार धनुष की ये आनंद एल राय के साथ दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों रांझणा में काम कर चुके हैं. फिल्म को भूषण कुमार, कलर येलो प्रोडक्शन और केप ऑफ गुड फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है. साल 2020 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने जैकलीन का जुगाड़ वीडियो शेयर किया, एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं ऐसी क्यूं हूं'

अक्षय और सारा इस फिल्म में पहली बार आनंद एल राय के साथ काम कर रहे हैं. वहीं, धनुष ने आनंद की फिल्म रांझणा से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म के टीजर पोस्टर्स पर दर्शक लगातार रिस्पांस दे रहे हैं, जिससे साफ है कि हर किसी को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: 'पृथ्वीराज' में उनके जीवन से जुड़े तथ्यों को वास्तविक रूप में दिखाने की कोशिश: अक्षय

हैदराबाद : अभिनेता अक्षय कुमार (actor akshay kumar), सारा अली खान (sara ali khan) और धनुष (dhanush) की अगली फिल्म 'अतरंगी रे' (atrangi re) का पहला लुक जारी कर दिया गया है. इस फिल्म का ट्रेलर भी कल यानी बुधवार को रिलीज कर दिया जाएगा. फिल्म के मेकर्स ने इस बात की जानकारी दी है.

तीनों सितारों ने एक दूसरे के लुक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो से दिखाई दे रहा है कि फिल्म में सारा अली खान का नाम रिंकू है, जो प्यार में पागल हैं. वहीं, धनुष फिल्म में विशु के किरदार में दिखेंगे.

सारा अली खान ने अक्षय कुमार के किरदार को शेयर कर लिखा है: अतरंगी स्टाइल में एंट्री करते हैं हर बार. अगले लेवल की एनर्जी- अद्भुत प्यार. उनके सामने सब मामले हार, तो हो जाएं तैयार अक्षय कुमार से मिलने के लिए.' वहीं, धनुष के किरदार को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है: 'मिलिए विशु से, हमारा पहला कैरेक्टर, जो कोई दूसरा नहीं कर सकता था.'

अक्षय कुमार ने सारा अली खान के किरदार को शेयर कर लिखा है: 'एक लड़की प्यार में पागल...मिलिए अतरंगी नंबर एक रिंकू से.' बता दें 'अतरंगी रे' साउथ सुपरस्टार धनुष की ये आनंद एल राय के साथ दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों रांझणा में काम कर चुके हैं. फिल्म को भूषण कुमार, कलर येलो प्रोडक्शन और केप ऑफ गुड फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है. साल 2020 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने जैकलीन का जुगाड़ वीडियो शेयर किया, एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं ऐसी क्यूं हूं'

अक्षय और सारा इस फिल्म में पहली बार आनंद एल राय के साथ काम कर रहे हैं. वहीं, धनुष ने आनंद की फिल्म रांझणा से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म के टीजर पोस्टर्स पर दर्शक लगातार रिस्पांस दे रहे हैं, जिससे साफ है कि हर किसी को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: 'पृथ्वीराज' में उनके जीवन से जुड़े तथ्यों को वास्तविक रूप में दिखाने की कोशिश: अक्षय

Last Updated : Nov 23, 2021, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.