हैदराबाद : अनुपम खेर स्टाटर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार खड़ी है. फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्रिनहोत्री ने किया है. इस फिल्म में उन्होंने कश्मीरी पंडितों के पलायन की पीड़ा को बारिकी से पेश करने की कोशिश की है. ऐसे में फिल्म मेकर्स ने जम्मू में फिल्म की एक खास स्क्रिनिंग रखी और कश्मीरी पंडितों को यह फिल्म दिखाई. फिल्म को देख सिनेमाघर में मौजूद एक-एक कश्मीरी पंडित की आंखें छलक उठी. इस स्क्रिनिंग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
-
Power Of True Cinema 💖🙏🏻💫 #TheKashmirFiles @vivekagnihotri
— Girish Johar (@girishjohar) March 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
@AnupamPKher @mithunda_off #pallavijoshiofficial https://t.co/jMl6orXWRS
">Power Of True Cinema 💖🙏🏻💫 #TheKashmirFiles @vivekagnihotri
— Girish Johar (@girishjohar) March 5, 2022
@AnupamPKher @mithunda_off #pallavijoshiofficial https://t.co/jMl6orXWRSPower Of True Cinema 💖🙏🏻💫 #TheKashmirFiles @vivekagnihotri
— Girish Johar (@girishjohar) March 5, 2022
@AnupamPKher @mithunda_off #pallavijoshiofficial https://t.co/jMl6orXWRS
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कश्मीरी दर्शकों को रोते हुए देखा जा रहा है, जो कोई भी इस वायरल वीडियो को देख रहा है वो भावुक हो रहा है. फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को दिखाया जा रहा है कि, जिसका जख्म आज भी इन लोगों के दिलों में दफन है.
इस वीडियो में देखा जा रहा है कि ऐसा एक भी दर्शक नहीं है, जिसकी आंखों में फिल्म देखने के बाद आंसू ना आए रहे हों. वहीं, महिलाएं दर्शक फिल्म को देखने के बाद फफकते हुए रोती दिख रही हैं.
बता दें, फिल्म में अनुपम खेर के साथ-साथ मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर अहम किरदार में हैं. इससे पहले फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही खूब सुर्खियां बटोरी थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
गौरतलब है कि फिल्म के डायरेक्टर विवेक ने बताया था कि यह फिल्म बनाने के बाद उन्हें कई धमकियां भी मिली हैं.
ये भी पढ़ें : रियल 'बाहुबली' हैं प्रभास, 'राधे-श्याम' की कोरोना पॉजिटिव टीम को खुद खिलाया था खाना