भिवानी: जिले के हेतमपुरा गांव के एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान अमित के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने दो युवकों पर हत्या का शक जाहिर किया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक के पिता पवन कुमार ने बताया कि अमित देर रात भिवानी से अपने गांव हेतमपुरा जा रहा था. तभी देर रात उसके पास फोन आया कि उसका बेटा अमित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है.
मृतक के पिता ने बताया कि जब उन्हें इस बात की सूचना मिली. तो वे मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि उनके बेटे को एंबुलेंस में भिवानी ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस में जाकर जब उन्होंने अमित के शरीर पर पड़ा कपड़ा हटाया. तो उन्होंने देखा कि उसे गोली लगी है.
जिसके बाद अमित को भिवानी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पवन कुमार ने बताया कि उन्हें दो लोगों पर हत्या का शक है. जिसमें से एक युवक भिवानी का है और दूसरा उनके ही गांव का है. उन्होंने दोनों युवकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों युवक उसके बेटे अमित को धमकाया करते थे. इसलिए उनकी मांग है कि पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करे.
वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में पुजारी की पिटाई करने के आरोप में 4 युवक गिरफ्तार