पानीपत: जिले के औद्योगिक हुडा सेक्टर-29 के फलोरा चौक पर स्थित मेडिकल स्टोर के संचालक आजाद और मेहर सिंह नाम के दो लोगों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली लगने से मेहर सिंह की मौके पर मौत हो गई. जबकि आजाद गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आजाद की हालत चिंताजनक बनी हुई है. कथित आरोपित राशिद ने धर्म परिवर्तन कर रखा है और वह फलोरा चौक के पास ही किराए के मकान पर निवास कर रहा है.
पुलिस ने जांच के बाद मेहर सिंह के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया. घायल आजाद सिंह ने बताया कि बीती शाम वो अपनी दुकान पर बैठे थे कि आरोपी ने आते ही उन पर गोली चला दी. उसकी आरोपी से कोई रंजिश नहीं है, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने उसकी पुलिस को मास्क न पहनने की शिकायत जरूर की थी.
वही इस मामले में सेक्टर 29 थाना प्रभारी राजवीर सिंह का कहना है कि गोली अवैध हथियार से चलाई गई थी. बरहाल पुलिस ने हत्या, हत्या की कोशिश सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में झगड़ा छुड़ाने गए ऑन ड्यूटी SI पर हमला, इलाज जारी