गुरुग्राम: शहर के एक निजी कंपनी में सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर सेक्टर 29 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस की शुरुआती जांच में ये भी सामने आया है कि युवती ने परेशान होकर पहले भी दो बार बादशाहपुर थाना पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन हर बार माफी मांगने के बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा.
दरसअल सुशांत लोक फेज-1 निवासी 27 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चार साल पहले वो जिस कंपनी में काम करती थी. उसी कंपनी में नीलकंठ अपार्टमेंट बादशाहपुर निवासी वरुण चड्ढा भी कार्यरत था. वरुण से उसकी दोस्ती हो गई थी. आरोप है कि वरुण ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया, लेकिन उसने मना कर दिया.
इसके बाद से वरुण उसे परेशान करने लगा. युवती ने उससे परेशान होकर नौकरी भी छोड़ दी और दूसरी कंपनी में सहायक मैनेजर के पद पर काम करने लगी. आरोपी वरुण युवती का पीछा नहीं छोड़ा और उसे लगातार परेशान करता रहा. परेशान होकर युवती ने दो बार वरुण के खिलाफ बादशाहपुर थाने में शिकायत दी, लेकिन हर बार माफी मांगने पर उसे माफ कर दिया.
युवती ने बताया कि पिछले महीने वो ग्लेरिया मार्केट जा रही थी. इस दौरान वरुण ने उनका पीछा कर रास्ता रोका और शादी करने का दबाव बनाया. मना करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे धमकी दी. सेक्टर-29 थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में तेज रफ्तार कैंटर ने महिला को कुचला, मौके पर हुई मौत