सोनीपत: जिले के लल्हेड़ी खुर्द गांव में एक विवाहिता ने मानसिक परेशानी के चलते फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने के बेाद थाना बड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भेज दिया. थाना बड़ी पुलिस ने परिजनों के बयानों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
पुलिस को दी सूचना में मृतका के भाई शक्ति ने बताया कि उसकी बहन सोनिया ने वर्ष 2014 में गांव लल्हेड़ी खुर्द निवासी संदीप के साथ कोर्ट मैरिज की थी. कोर्ट मैरिज करने के बाद उनका लल्हेड़ी में कम आना-जाना था. शक्ति ने बताया कि उसकी बहन सोनिया मानसिक रूप से परेशान थी. 29 अगस्त को सोनिया ने अपनी बहन ममता के पास फोन कर कहा कि वह उसके घर कब आएगी. जिस पर ममता ने सोनिया को कहा कि घरवालों के साथ बातचीत करके इस बारे में बता देगी.
उसके बाद संदीप ने उसके पास फोन कर बताया कि सोनिया ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. ये सूचना पाकर वो अपनी बहन ममता के साथ रात करीब 12 बजे सरकारी अस्पताल सोनीपत पहंचे, जहां सोनिया मृत अवस्था में थी.
शक्ति ने थाना बड़ी पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने मानसिक परेशानी के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है. इस पर थाना बड़ी पुलिन ने कार्रवाई करते हुए सोनिया के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में अनाथ आश्रम संचालक पर केस दर्ज