रेवाड़ी: शहर में रविवार को अलग अलग जगहों पर दो युवकों ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 35 साल के नीरज और 28 साल के नरेश के रूप में हुई है.
मामले के बारे में बताते हुए जांच अधिकारी दिनेश ने कहा कि शहर के परशुराम कालोनी निवासी 35 साल के नीरज ने सुबह अपने घर में ही फांसी लगा ली. परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो उसे तुरंत नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. जांच अधिकारी दिनेश ने परिजनों के हवाले से बताते हुए कहा कि नीरज शहर में ऑटो चलाता था. वह मूल रूप से बड़ा तालाब का रहने वाला था. वह अपने परिवार के साथ परशुराम कालोनी में रहता था. पिछले कई दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.
वहीं अन्य घटना में बालाजी ऑटो मार्केट में काम करने वाले एक मिस्त्री ने घर में फांसी का फंदा लगा लिया. जांच अधिकारी दिनेश ने बताया कि फांसी लगाने वाला व्यक्ति का नाम रिंकू था. जो राजस्थान के अलवर जिला के गांव सिंह सराय का रहने वाला था. उसकी उम्र लगभग 28 साल थी. रिंकू शहर के बाला ऑटो मार्केट में मिस्त्री का काम करता था और वह दुकान में ही रहता था.
उन्होंने बताया कि वह कई दिनों से घरेलू परिस्थितियों से परेशान चल रहा था. इसी कारण उसने दुकान में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने जब उसे फंदे पर लटके देखा तो पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच नरेश को नीचे उतार कर अस्पताल भेज दिया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना: प्रदेश में रैलियों पर रोक, किसी ने नियम तोड़ा तो होगी कानूनी कार्रवाई- गृह मंत्री