ETV Bharat / jagte-raho

रेवाड़ी: सब्जी व्यापारी से लूट के मामले में दो महिला गिरफ्तार

रेवाड़ी पुलिस ने सब्जी व्यापारी से लूट के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाएं व्यापारी से लिफ्ट मांगकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने लूट की राशि बरामद कर ली है.

two women arrested for robbery from vegetable merchant in rewari
सब्जी व्यापारी से लूट के मामले में दो महिला गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 5:01 PM IST

रेवाड़ी: कसौला थाना पुलिस ने सब्जी बेचकर वापस घर लौट रहे एक पिकअप चालक से लिफ्ट लेकर दो महिलाओं द्वारा हजारों रुपये की नगदी चोरी करने के मामले में दो आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पकड़ी गई महिलाओं की पहचान रेवाड़ी के हरिनगर निवासी मुकेश उर्फ पिंकी व शास्त्री नगर निवासी अमृता के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी महिलाओं से चोरी की राशि बरामद कर ली है.

पुलिस को दी शिकायत में जयपुर के ढाणीबाग गांव निवासी प्रह्लाद ने कहा था कि वो बहादुरगढ़ में सब्जी बेचकर वापस कोटपूतली लौट रहा था. जब वो एनएच 71 पर पटौदी रोड पुल पर पहुंचा. तो दो महिलाओं ने एनएच 48 तक लिफ्ट ली थी. रास्ते में उन्होंने अपनी पिक अप को एक ढाबा के पास रोक दिया. जिसके बाद महिलाएं भी पिकअप से नीचे उतर गई थी.

महिलाओं ने जाने के बाद पर जब उसने पिकअप की सीट के नीचे देखा. तो सब्जी बिक्री के 49 हजार रुपये नहीं मिले. दोनों महिलाएं नजदीक ही एक खेत में जाकर छुप गईं. प्रह्लाद की सूचना के बाद कसोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी महिलाओं से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली. कसोला थाना पुलिस ने प्रह्लाद की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों बदमाश

गौरतलब है कि लूट व चोरी की वारदातें आए दिन बढ़ रही है, लेकिन लूट गिरोह के सदस्य महिलाओं के रूप में भी जिले में सक्रिय हैं. इनकी तादाद में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन पुलिस की सुस्ती के चलते लोगों को इनका शिकार होना पड़ रहा है.

रेवाड़ी: कसौला थाना पुलिस ने सब्जी बेचकर वापस घर लौट रहे एक पिकअप चालक से लिफ्ट लेकर दो महिलाओं द्वारा हजारों रुपये की नगदी चोरी करने के मामले में दो आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा पकड़ी गई महिलाओं की पहचान रेवाड़ी के हरिनगर निवासी मुकेश उर्फ पिंकी व शास्त्री नगर निवासी अमृता के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी महिलाओं से चोरी की राशि बरामद कर ली है.

पुलिस को दी शिकायत में जयपुर के ढाणीबाग गांव निवासी प्रह्लाद ने कहा था कि वो बहादुरगढ़ में सब्जी बेचकर वापस कोटपूतली लौट रहा था. जब वो एनएच 71 पर पटौदी रोड पुल पर पहुंचा. तो दो महिलाओं ने एनएच 48 तक लिफ्ट ली थी. रास्ते में उन्होंने अपनी पिक अप को एक ढाबा के पास रोक दिया. जिसके बाद महिलाएं भी पिकअप से नीचे उतर गई थी.

महिलाओं ने जाने के बाद पर जब उसने पिकअप की सीट के नीचे देखा. तो सब्जी बिक्री के 49 हजार रुपये नहीं मिले. दोनों महिलाएं नजदीक ही एक खेत में जाकर छुप गईं. प्रह्लाद की सूचना के बाद कसोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी महिलाओं से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली. कसोला थाना पुलिस ने प्रह्लाद की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे दोनों बदमाश

गौरतलब है कि लूट व चोरी की वारदातें आए दिन बढ़ रही है, लेकिन लूट गिरोह के सदस्य महिलाओं के रूप में भी जिले में सक्रिय हैं. इनकी तादाद में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन पुलिस की सुस्ती के चलते लोगों को इनका शिकार होना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.