गुरुग्राम: साइबर सिटी में हैवानियत की सारी हदें पार करने वाला मामला सामने आया है. जहां तीसरी और पहली कक्षा के छात्रों के साथ दो लोगों पर कुकर्म करने का आरोप लगा है. ड्यूटी से लौटने पर जब पीड़ितों ने पिता को आपबीती बताई. तो पिता ने पटौदी थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया.
दरअसल पीड़ित दोनों छात्र सगे भाई हैं. जिसमें से एक पहली तो दूसरा तीसरी कक्षा का छात्र है. आरोप है कि मंगलवार दोपहर को पड़ोस में रहने वाले आशीष तीसरी कक्षा के छात्र को अपने घर टीवी दिखाने के बहाने ले गया.
आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप
इस दौरान आशीष ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए छात्र के साथ कुकर्म किया. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला दूसरा युवक नीतिश पर भी पहली कक्षा के छात्र को घर में अकेला पाकर कुकर्म करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है.
ये भी पढ़ें: शराब के पैसे न देने पर शराबी पति ने घर में लगाई आग, मां झुलसी, और तीन बेटी बाल-बाल बची
जब पीड़ित छात्रों के पिता ड्यूटी से घर लौटे. तो छात्रों ने उन्हें सारी आपबीती सुनाई. जिसके बाद पिता ने पटौदी थाना पुलिस में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.