गुरुग्राम: शहर के सेक्टर 40 थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय पंकज की जान रोड रेज में हुई कहासुनी ने ले ली. दरअसल 28 वर्षीय पंकज अपने चाचा की बाइक लेकर रात को घूमने निकला था, लेकिन रास्ते में पेट्रोल खत्म हो गया और सामने से दो स्कूटी पर सवार लोग आ रहे थे. जिनसे पंकज ने मदद मांगी और इसी दौरान उनके बीच कहासुनी हुई.
इसी कहासुनी के चलते दोनों युवकों ने पंकज को ईंट से मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गए. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि महेंद्रगढ़ का रहने वाला 25 वर्षीय पंकज बीते काफी समय से गुरुग्राम में किसी निजी कंपनी में कार्यरत था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई और वह अपने गांव वापस चला गया.
अनलॉक होने के बाद वो फिर से नौकरी की तलाश में गुरुग्राम आया और 15 तारीख को उसको नई नौकरी ज्वाइन करनी थी. उसी खुशी में वो रात को अपने दोस्त के साथ बाइक पर घूमने निकल गया. उसी रात रोडरेज में हुई मामूली सी कहासुनी में पंकज की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए ये एक ब्लाइंड मर्डर था, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी के मानकावास माइनिंग जोन में ट्रक ड्राइवर की पीट-पीट कर हत्या, वीडियो वायरल