पलवल: अमरपुर चौकी पुलिस ने शराब ठेके से शराब चोरी के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिछले तीन दिन से शाम के समय शराब पीने के लिए ठेके पर जाते थे. लेकिन उन्हें ठेका सात बजे बंद मिलता था. जिसकी वजह से उन्होंने अपनी लत को बुझाने के लिए शराब ठेके की टी शेड को उखाड़कर शराब की बोतलें और हजारों रुपये की नकदी चोरी की.
इस संबंध में चौकी इंचार्ज प्रीतम सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गांव अमरपुर शराब ठेके से चोरी करने वाले दो आरोपी गांव में मौजूद हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
प्रीतम सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गब्बर और प्रदीप बताया है. दोनों अमरपुर गांव के ही रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने तीसरे साथी का नाम सुनिल निवासी गांव चांदहट बताया है. प्रीतम सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो भरी हुई शराब की बोतल और 520 रुपये नकदी बरामद किया है.
उन्होंने बताया कि 13 मई की रात को आरोपियों ने ठेके की शेड को उखाड़कर शराब की बोतलें और 7200 रुपये की नकदी चोरी कर ली. जिस संबंध में ठेके के सेल्समैन अनिल निवासी गांव बलई ने शिकायत दर्ज कराया था. एएसआई प्रीतम सिंह ने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से फरीदाबाद में हुई 5वीं मौत, मरीजों की संख्या 137