चंडीगढ़: यूटी में आगजनी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. अभी हाल ही में सेक्टर 25 में वाहनों के तोड़फोड़ के साथ आगजनी की गई थी. वहीं अब कॉलोनी नंबर 4 में आगजनी की घटना सामने आई है.
यहां एक किराना शॉप में कुछ अराजक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई. जिसमें से पुलिस ने अबतक दो को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकियों की भी पहचान कर ली गई है. आरोपियों की पहचान जंग, सावेद ,पारस ,सोनू और नाजिम के रूप में हुई है. इसमें सोनू और पारस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
इस संबंध में दुकान मालिक राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वो अपने परिवार समेत कॉलोनी नंबर 4 के रहते हैं और इसी कॉलोनी नंबर 4 में उनकी किराना शॉप है. हर रोज की तरह वो 31 दिसंबर की देर शाम उसने अपनी शॉप बंद कर दी थी.
इसके बाद वो घर में सो ही रहे थे कि देर रात करीब 2:00 बजे कुछ जोर-जोर से जलने की आवाज कानों में पड़ी. जब उठ के देखा तो उनकी ही दुकान जल रही थी. ये देख वो बेहद घबरा गए और इसकी सूचना आनन फानन में दमकल विभाग और पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: फार्म हाउस से 5 लाख रुपये की नकदी और ज्वेलरी लेकर कुक हुआ फरार, उड़ीसा का रहने वाला है आरोपी
जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि दमकल विभाग जब तक आग पर काबू पाता. तब तक दुकान जलकर राख हो चुकी थी. वहीं इस मामले में जब पीड़ित को पता चला कि आग अपने आप नहीं लगी, कॉलोनी के ही रहने वाले कुछ लोगों द्वारा लगाई गई थी. तो उसने मौके पर पहुंची पुलिस को इस बारे में अवगत कराया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और बाकियों की तलाश कर रही है.