पलवल: शहर में वाहनों की खरीद के लिए लोन देने वाली कंपनी में हुई लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन आरोपी फिलहाल फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों से 40 हजार रुपये की नकदी भी बरामद कर लिया है.
इस मामले में पलवल के इकोनॉमिक सेल इंचार्ज सत्यनारायण ने बताया कि बीते साल चोलामंडल कंपनी की तरफ से पुलिस को एक शिकायत दी गई. शिकायत में कहा गया था कि कंपनी की पलवल शाखा में 20 कर्मचारी हैं. इनमें से 9 कर्मचारियों ने कस्टमर से लोन की किस्त लेकर कंपनी में जमा नहीं करवाई.
यहां तक की आरोपियों ने कस्टमर को कंपनी की तरफ से फर्जी एनओसी भी जारी कर दिया. फर्जी एनओसी के जरिये कंपनी से 69 लाख 38 हजार 942 रुपये की धोखाधड़ी की गई. धोखाधड़ी करने में समीर, गेलचंद, मैनपाल, सत्यपाल और मिंटू आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: ज्वैलरी शॉप में डकैती करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गेलचंद और सत्यपाल को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से 40 हजार रुपये की नकदी को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.