ETV Bharat / jagte-raho

सिरसा: नशीली गोलियों और देसी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

सिरसा पुलिस ने भारी संख्या में नशीली प्रतिबंधित गोलियों और देसी शराब की बोतल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

three smugglers arrested with drugs and illegal liquor in sirsa
नशीली गोलियों और देशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 5:28 PM IST

सिरसा: जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान बड़ागुढ़ा क्षेत्र से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों युवकों के पास से पुलिस ने 53 हजार 200 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व 384 बोतल देसी शराब बरामद की है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान बिट्टू पुत्र गुरमेल सिंह, कमलदीप पुत्र जंटा सिंह व रणजीत सिंह पुत्र मल्ल सिंह निवासियान गांव रघुआना जिला सिरसा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से सप्लायर और मौके से फरार एक व्यक्ति के बारे में जानकारी लेकर थाना बड़ागुढ़ा में मादक पदार्थ और अबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस को देखकर भागने लगे थे आरोपी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग को लेकर बड़ागुढ़ा क्षेत्र में मौजूद थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल के पास खड़े लोगों ने पुलिस को देखकर मौके से भागने की कोशिश की. तो शक के बिनाह पर पुलिस ने तीन लोगों को मौका से काबू कर लिया, जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया.

ये भी पढ़ें:पलवल: गढ़िया मोहल्ला में पुरानी रंजिश के चलते ईंट-पत्थरों से कुचलकर युवक की हत्या

रिमांड पर लेकर तस्करी नेटवर्क का पता लगाएगी पुलिस

उन्होने बताया कि आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 53 हजार 200 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व 384 बोतल देसी शराब बरामद हुई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा. रिमांड अवधि के दौरान नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी लेकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

सिरसा: जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान बड़ागुढ़ा क्षेत्र से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों युवकों के पास से पुलिस ने 53 हजार 200 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व 384 बोतल देसी शराब बरामद की है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान बिट्टू पुत्र गुरमेल सिंह, कमलदीप पुत्र जंटा सिंह व रणजीत सिंह पुत्र मल्ल सिंह निवासियान गांव रघुआना जिला सिरसा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से सप्लायर और मौके से फरार एक व्यक्ति के बारे में जानकारी लेकर थाना बड़ागुढ़ा में मादक पदार्थ और अबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस को देखकर भागने लगे थे आरोपी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग को लेकर बड़ागुढ़ा क्षेत्र में मौजूद थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल के पास खड़े लोगों ने पुलिस को देखकर मौके से भागने की कोशिश की. तो शक के बिनाह पर पुलिस ने तीन लोगों को मौका से काबू कर लिया, जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया.

ये भी पढ़ें:पलवल: गढ़िया मोहल्ला में पुरानी रंजिश के चलते ईंट-पत्थरों से कुचलकर युवक की हत्या

रिमांड पर लेकर तस्करी नेटवर्क का पता लगाएगी पुलिस

उन्होने बताया कि आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 53 हजार 200 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व 384 बोतल देसी शराब बरामद हुई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा. रिमांड अवधि के दौरान नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी लेकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.