हिसार: जुआ-सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए हांसी की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गोल्डी जो काली देवी मंदिर के नजदीक सरेआम सट्टा खेल रहा था. सीआईए की टीम ने मुखबिरी के आधार पर गोल्डी को धर दबोचा और उसके कब्जे से 37 हजार 400 रुपये नकद व सट्टा पर्ची बरामद करके जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.
वहीं दूसरे मामले में सीआईए हांसी की टीम ने एक आरोपी को सरेआम सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजेश निवासी ढाणी पाल के रूप में हुई है. आरोपी सिसाय पुल के नजदीक सट्टा खेल रहा था. सीआईए की टीम ने मुखबिरी के आधार पर राजेश को गिरफ्तार करके जिसके कब्जे से 40 हजार एक सौ रुपये बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: हिसार में पिता पर बेटी के दुष्कर्म का आरोप, मां ने दर्ज करवाया केस
वहीं सट्टा खेलने के तीसरे मामले में सीआईए हांसी की टीम ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान प्रदीप उर्फ शिलु पुत्र ओमप्रकाश वासी ढाणी पाल के रूप में हुई. जोकि पटेल चौक हांसी के पास सट्टा खेल रहा था. सीआईए की टीम ने मुखबिरी के आधार पर तुरंत दबिश दी और उसके कब्जे से 31 हजार 100 रुपये नकदी व सट्टा पर्ची बरामद करके थाना शहर हांसी में जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की.