ETV Bharat / jagte-raho

रेवाड़ी: मुंडनवास गांव में युवक की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - रेवाड़ी मुंडनवास गांव हत्या आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी के मुंडनवास गांव में हुए युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से दो आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई थी.

three accused arrested in mundanvas village  murder case rewari
पुरानी रंजिश के चलते रेवाड़ी के मुंडनवास गांव में हुई थी युवक की हत्या
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 9:02 PM IST

रेवाड़ी: बहुचर्चित भीम हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो नाबालिग हैं. ये वारदात रेवाड़ी के मुंडनवास गांव में हुई थी. तभी से बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें जगह-जगह दबिश दे रहीं थी.

दरअसल कसोला थाना क्षेत्र के गांव मुंडनवास निवासी 22 वर्षीय युवक भीम सिंह की तीन दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भीम सिंह अपने घर से खेतों की तरफ घूमने के लिए चला गया था. जब वो रात 9 बजे वापस आ रहा था. तो श्मशान घाट के निकट बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुंडनवास गांव में युवक की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी के डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. तभी से पुलिस इन बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. बीती रात पुलिस ने तीन बमदाशों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें एक की पहचान गांव के ही योगेश उर्फ गोलू के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई बाइक और एक पिस्तौल बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि नाबालिग आरोपियों को अदालत में पेश कर बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के परिवार के सदस्य की 27 साल पहले गांव में हुए मर्डर का बदला लेते हुए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ें: नशीली गोलियां बनाने वाले फैक्ट्री मालिक को फतेहाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

रेवाड़ी: बहुचर्चित भीम हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो नाबालिग हैं. ये वारदात रेवाड़ी के मुंडनवास गांव में हुई थी. तभी से बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें जगह-जगह दबिश दे रहीं थी.

दरअसल कसोला थाना क्षेत्र के गांव मुंडनवास निवासी 22 वर्षीय युवक भीम सिंह की तीन दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भीम सिंह अपने घर से खेतों की तरफ घूमने के लिए चला गया था. जब वो रात 9 बजे वापस आ रहा था. तो श्मशान घाट के निकट बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुंडनवास गांव में युवक की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी के डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. तभी से पुलिस इन बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. बीती रात पुलिस ने तीन बमदाशों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें एक की पहचान गांव के ही योगेश उर्फ गोलू के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई बाइक और एक पिस्तौल बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि नाबालिग आरोपियों को अदालत में पेश कर बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के परिवार के सदस्य की 27 साल पहले गांव में हुए मर्डर का बदला लेते हुए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ें: नशीली गोलियां बनाने वाले फैक्ट्री मालिक को फतेहाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.