सोनीपत: जिले में आपराधिक गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आए दिन बदमाश कोई ना कोई वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गोहाना बस स्टैंड के सामने स्थित एक जूस कॉर्नर का है. जहां शनिवार की रात कुछ बदमाश जूस कॉर्नर का शटर उखाड़कर दुकान में रखे सामान और नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए.
यहीं नहीं बदमाशों ने दुकान से जाते समय दुकान में आग भी लगा दी. गनीमत रही कि आग तेज नहीं थी और सिर्फ दुकान में लगी बैटरी ही जल पाई. चोरी की ये पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस पीड़ित दुकानदार के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नरवाल जूस कॉर्नर के मालिक दीपक ने बताया कि देर शाम दुकान को बंद करने के बाद वो घर चले गए. सुबह जब वे फिर से अपनी दुकान पर पहुंचे. तो देखा कि दुकान का शटर उखड़ा हुआ है. आनन-फानन में उन्होंने दुकान को खोला. तो देखा की इनवर्टर में आग लगी हुई है और दुकान से खाने पीने की चीजें और गल्ले से पांच हजार रुपये गायब हैं. उसके बाद उन्होंने पास के मेडिकल दुकान में लगे सीसीटीवी को चेक किया. तो उसमें दो से तीन चोर आते दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि पुलिस में शिकायत दे दी है.
हालांकि पुलिस ने इस मामले में कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: दबाव बनाने के लिए पार्षद के देवर ने की हवाई फायरिंग, मामला दर्ज