चंडीगढ़: यूटी में छीना-झपटी के मामले थम नहीं रहे हैं. आलम ये है कि झपटमार आम लोगों को तो अपना निशाना बना ही रहे हैं. साथ ही वो खास लोगों को भी चपेट में ले रहे हैं. जहां ऐसा लगता है कि इनमें पुलिस का खौफ बिलकुल भी नहीं है.
शहर में ताजा झपटमारी की वारदात की अगर बात करें तो गुरुवार को यहां इंचार्ज कम स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के साथ ये वारदात घटी है. झपटमारों ने स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के साथ झपटमारी की है. झपटमार स्पेशल एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट के हाथों से मोबाइल फोन और चालान बुक छीनकर फरार हो गए.
ड्यूटी के दौरान झपटमारों ने दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, इंचार्ज कम स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट इंद्रजीत सिंह की कोविड-19 को लेकर बुधवार को डडू माजरा एरिया में ड्यूटी लगी थी. इस दौरान वो अपने अन्य कर्मियों को साथ लेकर डडू माजरा में लोगों कोविड-19 को लेकर अवेयर कर रहे थे और चालान काट रहे थे. जब वह चंदा क्लीनिक डड्डू माजरा के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर सवार दो शातिर झपटमार उनके हाथों से मोबाइल फोन और चालान बुक छीन कर फरार हो गए. जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल ने 4 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात शातिर झपटमारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.