ETV Bharat / jagte-raho

नूंह: 50 पेटी देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - अवैध शराब बरामद नूंह

नूंह पुलिस ने 50 पेटी देशी शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी गुरुग्राम में बोलेरो गाड़ी में देसी शराब भरकर नूंह ला रहा था. आरोपी का कोरोना टेस्ट कराने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा.

smuggler arrested with illegal liquor in nuh
50 पेटी देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 4:15 PM IST

नूंह: नशा तस्करों पर लगाम लगाते हुए रोजका मेव पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी में भरी 50 पेटी देसी शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान भूपेंद्र हुड्डा के रूप में हुई है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 जुलाई की को रोजका मेव एएसआई धर्मेंद्र को गुप्तचरों ने सूचना दी. जिसके बाद एएसआई धर्मेंद्र ने टीम गठित कर आरोपी भूपेंद्र हुड्डा को 50 पेटी देसी शराब सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रोजका मेव थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसआई धर्मेंद्र ने बताया कि 11 जुलाई को उनकी टीम कुंडली - मानेसर - पलवल एक्सप्रेस वे पर खोड़ बसई गांव के पास मौजूद थी. तभी मुखबिर ने सूचना दी कि भूपेंद्र उर्फ हुड्डा निवासी इंडरी गांव बोलेरो गाड़ी नंबर एचआर 36 एजी 1377 में गुरुग्राम से शराब ला रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने केएमपी पुल खोड़ बसई गांव पर नाकाबंदी करके आरोपी भूपेंद्र को गाड़ी में भरी कुल 50 पेटी शराब देशी सहित गिरफ्तार कर लिया गया.

एसआई धर्मेंद्र ने बताया कि जब आरोपी से शराब के बारे लाइसेंस मांगा गया तो वह पेश नहीं कर सका. जिसके बाद आरोपी भूपेंद्र हुड्डा को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ पर आरोपी भूपेंद्र ने बताया कि लड़ाई-झगड़े से संबंधित उसपर दो अन्य मुकदमें भी रोजका मेव थाने में दर्ज हैं. आरोपी भूपेंद्र का कोरोना टेस्ट कराने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा.

ये भी पढे़ं: गुरुग्राम: पूर्व प्रेमी ने नवविवाहिता की गोली मारकर की हत्या, खुद भी की खुदकुशी

नूंह: नशा तस्करों पर लगाम लगाते हुए रोजका मेव पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी में भरी 50 पेटी देसी शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान भूपेंद्र हुड्डा के रूप में हुई है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 जुलाई की को रोजका मेव एएसआई धर्मेंद्र को गुप्तचरों ने सूचना दी. जिसके बाद एएसआई धर्मेंद्र ने टीम गठित कर आरोपी भूपेंद्र हुड्डा को 50 पेटी देसी शराब सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रोजका मेव थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसआई धर्मेंद्र ने बताया कि 11 जुलाई को उनकी टीम कुंडली - मानेसर - पलवल एक्सप्रेस वे पर खोड़ बसई गांव के पास मौजूद थी. तभी मुखबिर ने सूचना दी कि भूपेंद्र उर्फ हुड्डा निवासी इंडरी गांव बोलेरो गाड़ी नंबर एचआर 36 एजी 1377 में गुरुग्राम से शराब ला रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने केएमपी पुल खोड़ बसई गांव पर नाकाबंदी करके आरोपी भूपेंद्र को गाड़ी में भरी कुल 50 पेटी शराब देशी सहित गिरफ्तार कर लिया गया.

एसआई धर्मेंद्र ने बताया कि जब आरोपी से शराब के बारे लाइसेंस मांगा गया तो वह पेश नहीं कर सका. जिसके बाद आरोपी भूपेंद्र हुड्डा को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ पर आरोपी भूपेंद्र ने बताया कि लड़ाई-झगड़े से संबंधित उसपर दो अन्य मुकदमें भी रोजका मेव थाने में दर्ज हैं. आरोपी भूपेंद्र का कोरोना टेस्ट कराने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा.

ये भी पढे़ं: गुरुग्राम: पूर्व प्रेमी ने नवविवाहिता की गोली मारकर की हत्या, खुद भी की खुदकुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.