सोनीपत: सीआईए वन जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले सात सदस्य गिरोह को गिरफ्तार किया है. जो हथियारों के बल पर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने अदालत में पेश कर सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. ताकि इनसे अन्य वारदातों से भी पर्दा उठ सके.
इस संबंध में जांच अधिकारी रविंदर कुमार ने बताया कि इन आरोपियों ने 29 अक्टूबर को हथियारों के बल पर लाखों की कीमत का अजनका फैक्ट्री से कॉपर व एल्युमिनियम और गाड़ी मौके से लूट कर फरार हो गए थे.
इन आरोपियों की पहचान सुभाष निवासी दिल्ली, मनोज निवासी दिल्ली, मनोज उर्फ छंगा निवासी दिल्ली, मोहन निवासी संत नगर दिल्ली, फिरोज उर्फ जाबेर निवासी गाजियाबाद, हारून निवासी बाराबंकी यूपी, मोहम्मद शाहिद निवासी फारुखाबाद यूपी के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है. ताकि इनसे लूटे गए सामान को बरामद किया जा सके.
जांच अधिकारी ने बताया कि बदमाशों का ये गिरोह बहुत ही शातिर हैं. ये एक गैंग की तरह कार्य करता है. जब भी कहीं पर ये लूट के लिए जाते हैं, तो कुछ व्यक्ति निगरानी के लिए छत पर चले जाते हैं और बाकी नीचे वारदातों को अंजाम देते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस इनके द्वारा दिल्ली और उत्तर प्रदेश क्षेत्र में की गई अन्य कई लूट की वारदातों को सुलझाने का भी प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें: लंगूर की शराबियों ने डंडों से पीट-पीटकर की निर्मम हत्या, तीन गिरफ्तार