ETV Bharat / jagte-raho

दो सांडों की लड़ाई के बीच गई स्कूटी सवार युवक की जान - रेवाड़ी न्यूज

रेवाड़ी में दो सांडों ने एक स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी. जिससे उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई. प्रशासन और नगर परिषद की इस लापरवाही से लोगों में जबरदस्त रोष है.

scooty rider dies in fight between two bulls rewari
दो सांडों की लड़ाई के बीच गई स्कूटी सवार युवक की जान
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:14 PM IST

रेवाड़ी: अहीरवाल का लंदन कही जाने वाली पीतल नगरी रेवाड़ी शहर वैसे तो कागजों में कैटल फ्री है, लेकिन यहां आवारा पशुओं की भरमार है. आवारा पशुओं के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं और लोग इनका शिकार हो रहे हैं. इन आवारा पशुओं के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति भी बनी रहती है.

ताजा मामला ठठेरा चौक का है. जहां बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल दो सांडों की लड़ाई में एक युवक की जान चली गई. ये हादसा की पूरी वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

दो सांडों की लड़ाई के बीच गई स्कूटी सवार युवक की जान

जानकारी के अनुसार मृतक युवक 42 वर्षीय संजय उर्फ डॉली शहर के मोहल्ला मेहरवाड़ा का निवासी था और वो फोटोग्राफी का काम करता था. संजय का मोहल्ला कायस्थवाड़ा में स्टूडियो है और दोपहर के समय वो अपनी स्कूटी पर सवार होकर कायस्थवाड़ा चौक पर से गुजर रहा था. इसी दौरान दो सांड आगे पीछे दौड़ते हुए आए, आगे वाला सांड तो निकल गया लेकिन पीछे आ रहे सांड ने सीधे संजय की स्कूटी को छलांग लगाते हुए टक्कर मार दिया. जिससे संजय स्कूटी से नीचे गिर गया और उसकी सांड के पैरों तले कुचलने से मौत हो गई. हादसा होते ही मोहल्ला वासी संजय की तरफ दौड़े लेकिन संजय बेसुध हो गया. गंभीर हालत में उसे शहर के निजी अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मोहल्ला वासियों का कहना है कि प्रशासन व नगर परिषद की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है. सैकड़ों बेसहारा पशु शहर में खुले घूम रहे हैं, लेकिन इनको पकड़ा नहीं जा रहा है. बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए कोर्ट ने भी आदेश दिए हैं लेकिन उन आदेशों पर भी अमल नहीं हो रहा है. इस हादसे के बाद से मोहल्ले में भय का माहौल है. उनकी एक ही मांग है कि इन खतरनाक सांडों से मुक्ति दिलाई जाए. ताकि वो अपने आप को सुरक्षित रख सकें.

बता दें कि, कुछ दिन पहले भी महज 6 साल की मासूम बच्ची नंदिनी व उसके 14 वर्षीय भाई लखन पर गोवंशओं ने इसी तरह से हमला किया था. जिनकी जान आसपास मौजूद लोगों ने बचाई थी. अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन और नगर परिषद अब भी इन आवारा पशुओं पर कार्रवाई करता है. या फिर लोग इसी तरह से अपनी जान गंवाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में शराब तस्करी के शक में शराब ठेकेदारों ने की व्यक्ति की पिटाई, वीडियो वायरल

रेवाड़ी: अहीरवाल का लंदन कही जाने वाली पीतल नगरी रेवाड़ी शहर वैसे तो कागजों में कैटल फ्री है, लेकिन यहां आवारा पशुओं की भरमार है. आवारा पशुओं के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं और लोग इनका शिकार हो रहे हैं. इन आवारा पशुओं के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति भी बनी रहती है.

ताजा मामला ठठेरा चौक का है. जहां बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल दो सांडों की लड़ाई में एक युवक की जान चली गई. ये हादसा की पूरी वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

दो सांडों की लड़ाई के बीच गई स्कूटी सवार युवक की जान

जानकारी के अनुसार मृतक युवक 42 वर्षीय संजय उर्फ डॉली शहर के मोहल्ला मेहरवाड़ा का निवासी था और वो फोटोग्राफी का काम करता था. संजय का मोहल्ला कायस्थवाड़ा में स्टूडियो है और दोपहर के समय वो अपनी स्कूटी पर सवार होकर कायस्थवाड़ा चौक पर से गुजर रहा था. इसी दौरान दो सांड आगे पीछे दौड़ते हुए आए, आगे वाला सांड तो निकल गया लेकिन पीछे आ रहे सांड ने सीधे संजय की स्कूटी को छलांग लगाते हुए टक्कर मार दिया. जिससे संजय स्कूटी से नीचे गिर गया और उसकी सांड के पैरों तले कुचलने से मौत हो गई. हादसा होते ही मोहल्ला वासी संजय की तरफ दौड़े लेकिन संजय बेसुध हो गया. गंभीर हालत में उसे शहर के निजी अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मोहल्ला वासियों का कहना है कि प्रशासन व नगर परिषद की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है. सैकड़ों बेसहारा पशु शहर में खुले घूम रहे हैं, लेकिन इनको पकड़ा नहीं जा रहा है. बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए कोर्ट ने भी आदेश दिए हैं लेकिन उन आदेशों पर भी अमल नहीं हो रहा है. इस हादसे के बाद से मोहल्ले में भय का माहौल है. उनकी एक ही मांग है कि इन खतरनाक सांडों से मुक्ति दिलाई जाए. ताकि वो अपने आप को सुरक्षित रख सकें.

बता दें कि, कुछ दिन पहले भी महज 6 साल की मासूम बच्ची नंदिनी व उसके 14 वर्षीय भाई लखन पर गोवंशओं ने इसी तरह से हमला किया था. जिनकी जान आसपास मौजूद लोगों ने बचाई थी. अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन और नगर परिषद अब भी इन आवारा पशुओं पर कार्रवाई करता है. या फिर लोग इसी तरह से अपनी जान गंवाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में शराब तस्करी के शक में शराब ठेकेदारों ने की व्यक्ति की पिटाई, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.