हिसार: नारनौंद के राजथल गांव में एक कुटिया में रह रहे संत की तेज धार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल राजथल गांव में संत राजेंद्र नाथ(55) माता चुगानगण मंदिर के पास करीब 15 साल से कुटिया बनाकर रह रहे थे. उसकी पत्नी और बेटे रोहतक में रहते हैं. सुबह करीब साढ़े पांच बजे सैर करने निकले कुछ लोगों ने राजेंद्र नाथ को खून से लथपथ देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे नारनौंद के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से अस्पताल प्रशासन ने उसे हिसार रेफर कर दिया. हिसार पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि किसी तेज धार हथियार से संत के गर्दन पर वार किया गया था.
ये भी पढ़ें: पानीपत: लॉ कॉलेज की छात्रा ने साथी छात्रों पर लगाया गैंगरेप का आरोप
नारनौंद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले में करीब 12-13 लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं मामले में साइबर सेल और सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए गए.
नारनौंद थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने कहा कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. कुछ लोगों से पूछताछ भी चल रही है. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस की पांच टीमें बनाई गई हैं. जिसकी मदद से जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.