सोनीपत: एसटीएफ रोहतक की टीम ने नाथूपुर गांव के ड्रेन नंबर आठ के पास लूट करने का षड्यंत्र रच रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान जानिसार व मोमिन निवासी गांव थरिया के रूप में हुई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राई थाना क्षेत्र में हुई लूट की 15 वारदातों को सुलझाने का दावा कर रही है.
एसटीएफ रोहतक प्रभारी संदीप धनखड़ ने बताया कि केएमपी पर लगातार लूट की वारदात हो रही थी. जिसे लेकर एएसआई दिनेश ने एक टीम बनाई थी. टीम ने शनिवार रात को गश्त के दौरान नाथूपुर के पास से दो युवकों को पिस्तौल, चाकू व रॉड सहित लूट का षड्यंत्र रचते पकड़ा है. आरोपी जानिसार उर्फ खलनायक व मोमिन ने लूट की 15 वारदात कुबूल की है. आरोपियों के खिलाफ कुंडली थाना में लूट का षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
इन वारदातों को दिया है अंजाम
- 24 जुलाई को रामनगर शराब ठेके से करीब 80000 रुपये लूटे
- पिस्तौल दिखाकर केएमपी पर ट्रक ड्राइवर से 7000 रुपये व मोबाइल लूटा.
- साथियों के साथ मिलकर पिस्तौल दिखाकर केएमपी पर ट्रक चालक से 11000 रुपये लूटे.
- साथियों के साथ मिलकर पिस्तौल दिखाकर केएमपी पर ट्रक चालक से 6000 रुपये लूटे.
- केएमपी पर ट्रक चालक से मोबाइल फोन लूटा.
- साथियों के साथ मिलकर केएमपी पर ट्रक चालक से 3000 रुपये लूटे.
- जुलाई में साथियों के केएमपी पर पिस्तौल दिखाकर ट्रक चालक से मोबाइल लूटा.
- जुलाई में साथियों के साथ मिलकर पिस्तौल दिखाकर ट्रक चालक से 500 रुपये व मोबाइल लूटा.
- जुलाई में ही पिस्तौल दिखाकर केएमपी पर ट्रक चालक से मोबाइल लूटा.
- साथियों के साथ पिस्तौल के बल पर केएमपी पर बाइक चालक से 300 रुपये व मोबाइल लूटा.
- जुलाई में पिस्तौल दिखाकर दुर्गा कालोनी में केएमपी पुल के नीचे पिक-अप चालक से 1500 रुपये लूटे.
- जुलाई में साथियों के साथ राई औद्योगिक क्षेत्र ठेके के पास से बाइक चालक से 500 रुपये व मोबाइल लूटा.
- जुलाई में दुर्गा कालोनी में बाइक सवार से 350 रुपये व मोबाइल लूटा.
- जुलाई में साथियों के साथ केएमपी टोल प्लाजा पर खड़े ट्रक चालक से 2000 रुपये व फोन लूटा.
- जुलाई में साथियों के साथ मिलकर केएमपी पर कैंटर चालक से 6000 रुपये लूटे.
एसटीएफ रोहतक प्रभारी संदीप धनखड़ ने बताया कि आरोपियों को एसआई सतबीर सिंह की टीम ने अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: भिवानी: बदमाशों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की, गुंडागर्दी की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी में कैद