कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों के ऊपर से पुलिस और प्रशासन का भय निकल गया है. बीती रात चोरों ने एक नहीं बल्कि तीन ज्वेलरी की दुकानों को निशाना बनाया और कीमती सामान पर हाथ साफ किया.
शटर तोड़ ले उड़े आभूषण
सलारपुल रोड पर स्थित 3 ज्वेलरी की दुकानों का चोरों ने शटर तोड़कर सोने और चांदी के कीमती आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए. दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामल दर्ज कर लिया है.
पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दी शिकायत
पीड़ित दुकान मालिक प्रवीण ने बताया कि सुबह चाय की टपरी लगाने वाले एक दुकानदार ने उसको फोन पर सूचना दी कि दुकान के शटर टूटे हुए हैं और दुकान में चोरी हुई है. जब उन्होंने आकर देखा पर पता चला कि लगातार तीन दुकानों के शटर टूटे हुए थे और उसकी दुकान से कुछ सोने चांदी के कीमती जेवरात और दुकान में रखे रुपये गायब हैं. उन्होंने बताया कि इस इलाके में अक्सर चोरियां होती रहती है. फिलहाल दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- नूंह में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन, ज्यादातर को नहीं पता CAA के बारे में