भिवानी: रविवार रात गुप्त सूचना के आधार पर हत्या में वांछित आरोपितों को दबाचने गई सीआईए टीम की उनसे मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया. घायल युवक को कस्बा तोशाम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया इसके बाद नाजुक हालात के चलते रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया.
मुठभेड़ के दौरान सीआईए टीम ने पिंजोखरा से नलवा कच्चे रास्ते पर दो युवकों को काबू कर लिया जबकि एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. जानकारी के अनुसार सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पिंजोखरा निवासी संदीप उर्फ ढिल्लू अपने साथियों के साथ पिंजोखरा नलवा कच्चे मार्ग पर मौजूद हैं.
टीम ने सूचना के आधार पर दो टीमों का गठन कर पिंजोखरा से नलवा कच्चे रास्ते पर बताए गए खेत में पहुंचे जब पुलिस टीम के सदस्य गाडिय़ों से उतरकर खेतों की तरफ चलने लगे तो युवक अपने हाथों में कुल्हाड़ी औऱ एक युवक पिस्तौल लिए हुए था. तीनों युवक कुल्हाड़ी और पिस्तौल के बल पर पुलिस टीम पर हमला करने के लिए आए.
पुलिस ने अरोपियों को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन युवकों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं दिखा और इलने में ही एक युवक ने पुलिस टीम को मारने की नीयत से सीधा फायर किया और दो युवक पकडऩे के भय से कुल्हाड़ी हवा में लहराते हुए भागने की कौशिश करने लगे.
जवाबी कार्यावाई में पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए फायर किया तो एक युवक के बाएं पैर पर लगी जिसके बाद युवक को सीआईए ने पिस्तौल सहित काबू कर लिया. काबू किए गए युवक की पहचान पिजोंखरा निवासी संदीप उर्फ ढि़ल्लू के रूप में हुई है. आरोपी के पास से दो जिन्दा कारतूस और एक पिस्तौल बरामद कर लिया.
ये भी पढ़े:गुरुग्राम में चार फूड डिलीवरी बॉय ने महिला से किया गैंगरेप
पकड़े गए आरोपी से पुछताछ में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा तीसरा आरोपी पिंजोखरा निवासी कर्मबीर उर्फ सोनू के रुप में हुआ पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आम्र्स एक्ट औऱ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.