सिरसा: सिविल लाइन पुलिस ने एक चोर गिरोह के सात सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से कई तरह के हथियार समेत सिरसा हेड कॉन्सटेबल के घर से चुराई गई 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने चोरी की कई वारदातों को कबूल किया है. फिलहाल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस ने देर रात चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी के बाइपास पर सात लोगों को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक रिवाल्वर समेत 9 एमएम की एक पिस्टल बरामद हुई है. जोकि पुलिस कॉन्सटेबल के घर से चोरी हुई थी.
ये भी पढ़ें: सोनीपत के जवान ने राइफल से की खुदकुशी, छत्तीसगढ़ के कांकेर में था तैनात
आर्यन चौधरी ने बताया कि गिरोह का मुखिया बाबू लाल है. जिसने अभी तक तीन वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पहले भी आईपीसी की धारा 302 के तहत एक मुकदमा सहित चार अन्य मामले दर्ज है. जिसमें ये पेरोल पर बाहर आया हुआ था.
डीएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.