पंचकूला: सेक्टर 19 क्राइम ब्रांच पुलिस ने हेरोइन नामक नशीला पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक का नाम अनमोल है जो कि मोहाली का रहने वाला है और वह मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ से है.
तलाशी के दौरान युवक के पास से मिली 10 ग्राम हेरोइन
मामले में बताते हुए क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मबीर ने कहा कि उनकी टीम गश्त पर थी. उसी समय सामने से आरोपी बाइक पर आ रहा था और जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके जेब से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
इसे भी पढ़ें: फतेहाबाद: महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर किया रेप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मबीर ने बताया कि आरोपी अनमोल को बुधवार को पंचकूला जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि ये पता लगाया जा सके कि आरोपी इस नशीले पदार्थ को कहां से लाया था और इस नशीले पदार्थ का क्या करता है.