भिवानी: वीरवार को दोपहर के समय एक बच्चे को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. इस बच्चे की टांग में फैक्चर है. परिजनों और साथी बच्चों ने पुलिस पर बच्चे की टांग तोड़ने के आरोप लगाए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया.
परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पवन और उसके कुछ साथी घर के बाहर खेल रहे थे. तभी वहां तीन पुलिसकर्मी आ गए. पुलिस को देखकर बच्चे भागना शुरू कर दिए. इसी दौरान एक पुलिस वाले 14 साल के पवन को डंडा से मारा. जिसके चलते उसकी टांग टूट गई.
वहीं सिटी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बच्चे की टांग में फैक्चर होने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि बच्चे की टांग में चोट पुलिस को देखकर भागते समय गिरने पर लगी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है. उन्होंने बताया कि बच्चे की चोट तीन फीट ऊंचे चबूतरे से गिरने पर लगी है. परिजनों के आरोप पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी. उसके बाद ही चोट के सही कारणों का पता चलेगा.
महज 14 साल के इस बच्चे को इतनी गंभीर चोट चाहे वो खुद की लापरवाही से या पुलिस के डंडे से लगी हो. दोनों हालातों में दुखद है. लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक अभिभावक की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने बच्चों को घरों में रखें. क्योंकि पुलिस का काम लॉकडाउन का पालन कराना है.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ः मंडियों में अनाज की खरीद शुरू होने से प्रवासी मजदूरों को मिला काम