कैथल: सीआईए-2 पुलिस ने 20 जनवरी की शाम गश्त के दौरान कुराड़ गांव क्षेत्र से एक युवक को .32 बोर के अवैध लोडेड पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि अवैध हथियार लिए एक युवक क्षेत्र में घूम रहा है. जो किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देने के फिराक में है. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर छापेमारी कर युवक को धर दबोचा. आरोपी से पूछताछ कर अवैध असलहा उपलब्ध करवाने वाले उत्तर प्रदेश निवासी दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: झज्जर पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो दिन की रिमांड
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस को 32 बोर की देशी पिस्तौल बरामद हुई है. जब पुलिस ने पिस्तौल को चेक किया तो उसमें दो जिंदा रौंद मिले. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के साथ पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि वो ये असलहा मेरठ के रहने वाले शेखर राणा से लिया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असलहा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश की. जहां से कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.