झज्जर: 6 महीने पहले सेक्टर 6 में एक निर्माणाधीन मकान में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या करने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है. दरअसल पांच लोगों की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि इनके साथ ही काम करने वाले उनके साथी मजदूर ने की थी.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस मामले को सुलझाया है. इस हत्याकांड से पर्दा उठाने के लिए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी.
क्या था मामला ?
सेक्टर 6 के एक निर्माणाधीन मकान में मध्य प्रदेश के पांच मजदूरों को तेज धार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई थी. मरने वालों में एक युवती और एक महिला भी शामिल थी. जिसके बाद से ही पुलिस इस मामले को सुलझाने का पूरा प्रयास कर रही थी.
इस संबंध में जांच अधिकारी डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि सितंबर महीने में झज्जर के सेक्टर 6 में एक ही घर के पांच लोगों की हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि सभी को तेजधार हथियार से चोट पुहंचाकर मौत की नींद सुला रखा था. लेकिन काफी प्रयास के बाद भी पुलिस को इसको अंजाम देने वाला आरोपी हाथ नहीं लगा था. जब एसटीएफ की टीम ने शक के आधार पर राजेश नाम के एक युवक को काबू कर पूछताछ की तो सारा राज खुल गया.
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के राजेश रैकबार पुत्र गयादीन ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने ही सेक्टर 6 में एक ही परिवार के पांच लोगों को मारा था. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे मामूली विवाद था. जिसके कारण उसने सभी को मौत की नींद सुला दी.
इसे भी पढ़ें: झज्जर: निर्माणाधीन मकान में मिले 5 मजदूरों के शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका