फरीदाबाद: लॉकडाउन में सख्ती के चलते जिले में क्राइम का ग्राफ घट रहा था. लेकिन जैसे ही लॉकडाउन में ढील दी गई. शहर में क्राइम की संख्या भी बढ़ने लगा है. ताजा मामला फरीदाबाद शहर का है. जहां रात में एक युवक को तीन बदमाशों ने चाकू मारकर मोबाइल छीन लिया. पूरी घटना पास की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल रात को डिनर करने के बाद एक युवक सड़क पर टहल रहा था. तभी बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश उसके पास आए और उससे झगड़ा करने लगे. झगड़े के दौरान पीछे से एक बदमाश ने युवक को चाकू मार दिया. जिसके बाद बदमाशों ने युवक से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. वहीं पीड़ित युवक किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया. फिलहाल पीड़ित युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मामले में पीड़ित युवक संदीप ने बताया कि उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था. वह केवल सड़क पर घूम रहा था. तभी बदमाशों ने उस पर चाकू से वार कर दिया और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
मामले में फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ सूबे सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक संदीप फरीदाबाद के डीएम ऑफिस में काम करता है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
इसे भी पढ़ें:फरीदाबाद: SPR सोसायटी में बुजुर्ग दंपति पर सिक्योरिटी गार्ड्स और बाउंसरों ने किया हमला